छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ डाक्टरों का प्रदर्शन शुरू

छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डाक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन ने ईएसआई अस्पताल में कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:45 PM (IST)
छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ डाक्टरों का प्रदर्शन शुरू
छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ डाक्टरों का प्रदर्शन शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर : छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डाक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन ने ईएसआई अस्पताल में कामकाज ठप कर प्रदर्शन किया। सेवानिवृत्त डा. हरीश भारद्वाज ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वेतन आयोग ने डाक्टरों का नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) कम कर उनके वेतन में कटौती कर उनकी योग्यता पर सवालिया निशान लगाया है। एनपीए 25 फीसदी से कम कर 20 फीसदी किया गया है जबकि एनपीए अलाउंस नहीं उनके वेतन का एक हिस्सा है। इससे सेवानिवृत्त होने पर उनकी पेंशन राशि भी प्रभावित होगी। इस मौके पर डा. नरेश बाठला, डा. हरदेव सिंह, डा. हरकिरत सिंह, डा. राजीव शर्मा, डा. मुकेश वर्मा, डा. अंकित दादरा, डा. ईशु सिंह डा. जसमिदर कौर, डा. सीमा चोपड़ा, डा. प्रतिभा , डा. अभिषेक सच्चर के अलावा अन्य डाक्टर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी