डाक्टर आज हड़ताल पर, बंद रहेगी ओपीडी

सरकारी डाक्टरों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी। इस कारण ओपीडी बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:41 PM (IST)
डाक्टर आज हड़ताल पर, बंद रहेगी ओपीडी
डाक्टर आज हड़ताल पर, बंद रहेगी ओपीडी

जागरण संवाददाता, जालंधर

सरकार के टालमटोल रवैये को देखते हुए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ सरकारी डाक्टर्स सोमवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। इस कारण ओपीडी बंद रहेगी। सरकार ने डाक्टरों की मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। अस्पताल में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। डा. प्रदीप शर्मा व डा. रविदर रियाड़ ने बताया कि सरकार डाक्टर्स की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। चार मरीज कोरोना संक्रमित मिले

जालंधर:कोरोना के मरीज की गिनती कम हो रही है। रविवार को चार मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक मरीज नूरमहल, सैनिक अस्पताल से एक, मल्लियां से एक व गांव मोरों से एक मरीज शामिल है। मरीजों का आंकड़ा 63059 पहुंच चुका है। 75 एक्टिव केस है। 61494 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 1490 लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क व शारीरिक दूरी जरूरी : डा. स्याल

एसजीएल अस्पताल के हार्ट स्पेशलिस्ट डा. संजीव स्याल ने कहा कि लोगों को मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी का ख्याल रखना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए चेन को तोड़ना जरूरी है। शहर में मरीजों की गिनती कम होने का कारण लोगों द्वारा सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन करना है। स्टाक में पड़ी है 30 कोविशील्ड व 4550 कोवैक्सीन

जालंधर : रविवार को 450 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। अब सेहत विभाग के स्टाक में तीस कोविशील्ड व 4550 कोवैक्सीन की बची है। आज सेंटरों में टीकाकरण होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी