19वें दिन भी डाक्टर हड़ताल पर, मरीज हुए परेशान

डाक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को 19वें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:32 PM (IST)
19वें दिन भी डाक्टर हड़ताल पर, मरीज हुए परेशान
19वें दिन भी डाक्टर हड़ताल पर, मरीज हुए परेशान

जागरण संवाददाता, जालंधर

डाक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को 19वें दिन भी जारी रही। डाक्टरों ने चेतावनी दी है अगर दो दिन में उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो सोमवार को सिविल सर्जन आफिस की सेवाएं ठप कर दी जाएंगी। हड़ताल के कारण मरीज दवा लेने के लिए भटकते रहे। शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से एसएमओ व सेवानिवृत्त एसएमओ भी धरने में भाग लेने के लिए पहुंचे।

इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की लंबी लाइनें लग रहीं। वहीं डाक्टर ईएसआइ अस्पताल के ओपीडी कांप्लेक्स में डाक्टर प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद रैली निकाली गई। रैली सिविल अस्पताल से होते हुए सिविल सर्जन दफ्तर पहुंची, जहां डाक्टरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन के प्रधान डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि सरकार के आश्वासन के बावजूद उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं। इसके बाद चंडीगढ़ में डायरेक्टर हेल्थ के समक्ष रोजाना धरना लगेगा। हर जिले से पांच डाक्टर धरने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगें माननी चाहिए।

इस मौके पर डा. हरीश भारद्वाज, डैा. चरणजीव सिहं, डा. भारती, डा. पियुष खन्ना, डा. हरवीन कौर, डा. ममता अरोड़ा, डा. नमता घई, डा. एएस दुग्गल, डा. रीना, डा. गुरप्रीत कौर, डा. अरुण वर्मा, डा. कामराज,डा. हरप्रीत सिंह, डा. साहिल विकास, डा. हरकीरत सिंह, डा. वीरइंद्र सिंह, डा. गुरमीत लाल, डा. अशोक थापर, डा. अभिषेक सच्चर, डा. सतिदर कौर, डा. गुरमीत लाल, डा. नरेश बाठला, डा. ममता, डा. जसमिदर कौर, डा. बिदू, डा. वजिदर सिंह, डा. मुकेश वर्मा, डा. दलजीत सिंह, डा. भूपिदर सिंह के अलावा अन्य डाक्टर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी