कुत्ते की मौत के मामले में पेश नहीं हुए डाक्टर, आज दोबारा बुलाया

डाग कंपाउंड में स्ट्रे डाग की मौत के मामले में ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन ने वीरवार को आधिकारिक रूप से जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:42 PM (IST)
कुत्ते की मौत के मामले में पेश नहीं हुए डाक्टर, आज दोबारा बुलाया
कुत्ते की मौत के मामले में पेश नहीं हुए डाक्टर, आज दोबारा बुलाया

जागरण संवाददाता, जालंधर

डाग कंपाउंड में स्ट्रे डाग की मौत के मामले में ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन ने वीरवार को आधिकारिक रूप से जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने डाग कंपाउंड का कांट्रैक्ट लेने वाली एनिमल बर्थ कंट्रोल सोसायटी के डा. सिमरनजीत सिंह और डा. मोहिदर को वीरवार को पेश होने का समन भेजा था, लेकिन दोनों ही डाक्टर नहीं पहुंचे। जांच अधिकारी अमित सरीन, पेशी अफसर हरजोत सिंह और डाग कंपाउंड के इंचार्ज डा. राजकमल डाक्टरों का इंतजार करते रहे। डाक्टर तय समय से काफी देरी बाद पहुंचे, इसलिए अब उनके बयान शुक्रवार को सुबह 10 बजे दर्ज किए जाएंगे। डाक्टरों ने देरी से आने का कारण बीएसएफ चौक में एक धरने को बताया है। इस धरने के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा था। वहीं जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता मोनिका के बयान लिखित में दर्ज किए हैं। मोनिका ने अपने आरोपों को दोहराया है और कहा है कि डाग कंपाउंड में उनकी गली की फीमेल डाग को डाक्टरों ने जानबूझ कर मारा है। डाग कंपाउंड की वर्किग को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन पहले भी डाक्टरों से नाराजगी जता चुके हैं। मोनिका ने इस मामले से जुडे कुछ वीडियो भी जांच अधिकारी को दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन वीडियो में डाक्टरों की लापरवाही दिख रही है।

chat bot
आपका साथी