दोआबा कालेज ने जूम प्लेटफार्म पर कराया जूमिया व‌र्ल्ड मुकाबले

दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट जर्नलिज्म व मास कम्यूनिकेशन विभाग की तरफ से जूमिया व‌र्ल्ड वर्चुअल आनलाइन मुकाबले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:00 AM (IST)
दोआबा कालेज ने जूम प्लेटफार्म पर कराया जूमिया व‌र्ल्ड मुकाबले
दोआबा कालेज ने जूम प्लेटफार्म पर कराया जूमिया व‌र्ल्ड मुकाबले

जासं, जालंधर

दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट जर्नलिज्म व मास कम्यूनिकेशन विभाग की तरफ से जूमिया व‌र्ल्ड वर्चुअल आनलाइन मुकाबले का आयोजन किया गया। इसमें डा. सिमरन सिद्धू व प्रो. प्रिया चोपड़ा ने भाग ले रहे 150 प्रतिभागियों को जूम प्लेटफार्म पर क्रिएट किए गए विशेष वर्चुअल जूमिया व‌र्ल्ड के बारे में बताया। इसके तहत विभिन्न मुकाबले करवाए गए।

प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के कोरोना काल में आनलाइन टीचिग एवं लर्निग जूम जैसे प्लेटफार्म की सहायता से आसान हो गई है। कालेज के जर्नलिज्म विभाग द्वारा बनाए गए नए शब्द जूमिया व‌र्ल्ड व पढ़ने वाले विद्यार्थियों- जूमियनस आने वाले समय में ग्लोबली मशहूर हो जाएंगे। प्रो. दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों के लिए एक्टिंग एवं वाइस माड्यूलेशन पर वर्कशाप आयोजित की। इस आनलाइन इवेंट को सफल बनाने में विभाग के प्राध्यापकों प्रो. चांदनी मेहता, प्रो. हरमन, प्रो. मंजू, छात्रा कल्पना, राशी, कणिका व असीम ने बहुमूल्य योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी