विद्यार्थियों को इग्नू के विभिन्न कोर्सो की जानकारी दी

दोआबा कॉलेज में चल रहे इग्नू के स्टडी सेंटर की इंडक्शन मी¨टग सोमवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:00 PM (IST)
विद्यार्थियों को इग्नू के विभिन्न कोर्सो की जानकारी दी
विद्यार्थियों को इग्नू के विभिन्न कोर्सो की जानकारी दी

जागरण संवाददाता, जालंधर : दोआबा कॉलेज में चल रहे इग्नू के स्टडी सेंटर की इंडक्शन मी¨टग सोमवार को हुई। इसमें मुख्यातिथि के रूप में डॉ. अंजना-असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर इग्नू ने शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को इग्नू की शिक्षा की विभिन्न विधियों, विभिन्न कोर्स, फार्म संबंधी इग्नू की वेबसाइट, असाइनमेंट की पद्धति. मूल्यांकन की जानकारी दी।

प्रो. एससी गोयल ने कहा कि देश में इग्नू के 67 रीजनल सेंटर हैं। दोआबा कॉलेज का स्टडी सेंटर सबसे बढि़या सेंटर है और यहां पर सबसे ज्यादा दाखिले हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू 6 महीने का ब्रिज कोर्स बीपीपी करवाती है, जिसके बाद विद्यार्थी स्नातक की डिग्री कोर्स प्राप्त कर लेता है। प्रो. संदीप चाहल ने बताया कि इग्नू की स्थापना 1985 में बतौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तौर पर की गई थी। यह शिक्षा के प्रसार का ऐसा माध्यम है, जिसमें ज्ञान लेने की अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर प्रो. अरविंद नंदा, प्रो. सोमनाथ शर्मा, प्रो. सुख¨वदर ¨सह, प्रो. प्रदीप भंडारी उपसिथत थे।

chat bot
आपका साथी