बिना डाक्टरी सलाह के शूगर की दवाई न खाएं : डा. दुग्गल

शूगर और बीपी के मरीजों को सहूलियत देने के लिए सीएचसी शाहकोट में शुरू किए गए एनसीडी क्लीनिक में चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:10 PM (IST)
बिना डाक्टरी सलाह के शूगर की दवाई न खाएं : डा. दुग्गल
बिना डाक्टरी सलाह के शूगर की दवाई न खाएं : डा. दुग्गल

संवाद सूत्र, शाहकोट : शूगर और बीपी के मरीजों को सहूलियत देने के लिए सीएचसी शाहकोट में शुरू किए गए एनसीडी क्लीनिक में चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैैं। सीएचसी शाहकोट के सीनियर मेडिकल अफसर डा. अमरदीप सिंह दुग्गल ने बताया कि हफ्ते में एक दिन चलाए जाने वाले एनसीडी क्लीनिक का शुक्रवार को दूसरा दिन था। जहां मरीजों की संख्या सौ से ऊपर पहुंच गई है। यदि बाकी दिन आने वाले मरीजों को जोड़ लें, तो आंकड़ा 200 के पार हो गया है। इन मरीजों की जांच में चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जैसे कि किसी मरीज ने शरीर में परेशानियां होने पर टेस्ट करवाया। शूगर बढ़ी मिली, तो वहीं से दवा खानी शुरू कर दी। किसी मरीज ने अपने शरीर में बढ़े ब्लड प्रेशर के लक्षण महसूस किए और अपने ही किसी पारिवारिक सदस्य की बीपी की गोली खानी शुरू कर दी। यह जाने बिना ही कि हरेक की बीमारी के लिए डोज अलग-अलग होती है। कई मरीज ऐसे थे, जिन्हें लंबे समय से बीमारी है। परंतु दवाई इसलिए नहीं शुरू करवा रहे, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक बार गोली शुरू कर लेने पर सारी उम्र खानी पड़ेगी। उधर, बीईई चंदन मिश्रा ने कहा कि शूगर और बीपी की तकलीफ आम होने लगी है। लेकिन इसका समय से पता लगाना और सही समय पर सही डोज खाना बेहद जरूरी है। यदि मरीज की शूगर या ब्लड प्रेशर अनियमित रहे और वह दवाई ही न लें।

chat bot
आपका साथी