डीजे लाइट व साउंड एसोसिएशन होंगी एकजुट, 28 को करेंगी रोष रैली

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन व क‌र्फ्यू के चलते जहां पूरे देश सहित पंजाब में 6 माह से कारोबार बंद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:25 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:25 AM (IST)
डीजे लाइट व साउंड एसोसिएशन होंगी एकजुट, 28 को करेंगी रोष रैली
डीजे लाइट व साउंड एसोसिएशन होंगी एकजुट, 28 को करेंगी रोष रैली

संवाद सहयोगी, नकोदर : कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन व क‌र्फ्यू के चलते जहां पूरे देश सहित पंजाब में 6 माह से कारोबार बंद हैं। पंजाब में सभी कारोबार धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं, परन्तु पंजाब सरकार द्वारा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके चलते डीजे, लाइट, साउंड का कारोबार करने वाले प्रभावित हो रहे हैं। इससे लाखों लोगों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसे लेकर 28 सितंबर को डीसी लुधियाना को मांगपत्र दिया जाएगा।

ये बात नकोदर डीजे एसोसिएशन के चेयरमैन अमरीक सिंह थिद व प्रधान जगजीत कुमार सोढ़ी (फ्रेंड्स आरकेस्ट्रा) ने कही। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को खोलने संबंधी फैसला जल्द नहीं किया गया तो उनके परिवारों के साथ-साथ इस कारोबार से जुड़े लाखों लोग आर्थिक रूप से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर हर शहर के डीसी, एसडीएम को पंजाब सरकार के नाम मांग पत्र दे रही है। इसी के तहत 28 सितंबर को जालंधर से रोष रैली शुरू की जा रही है जो नकोदर से मोगा होते हुए लुधियाना डीसी आफिस पहुंचेगी, जहां डीसी को मांग पत्र दिया जाएगा। अगर फिर भी उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पंजाब की समूह एसोसिएशनें रोष प्रदर्शन करेंगी।

उन्होंने बताया कि इस रोष रैली की अगुआई आल पंजाब साउंड डीजे लाइट्स भंगड़ा ग्रुप एसोसिएशन के चीफ पैट्रन विजय दानव, पंजाब प्रधान सुख शेरपुर, संरक्षक अरुण बेदी, पंजाब सचिव पीएस पम्मा, पंजाब वाइस प्रधान बिदर सिडाना, राजू सिडाना, नकोदर डीजे एसोसिएशन के चेयरमैन अमरीक सिंह थिद, प्रधान जगजीत कुमार सोढ़ी करेंगे।

chat bot
आपका साथी