चुनाव आयोग के आदेश पर जिला निगरान समिति गठित

चुनाव आयोग के आदेश पर जिले में निगरान समिति का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:07 PM (IST)
चुनाव आयोग के आदेश पर जिला निगरान समिति गठित
चुनाव आयोग के आदेश पर जिला निगरान समिति गठित

जागरण संवाददाता, जालंधर

चुनाव आयोग के आदेश पर जिले में वोटरों की सक्रिय भागीदारी को यकीनी बनाने के लिए जिला निगरान समिति का गठन किया गया है। इसके चेयरमैन डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी होंगे। समिति की तरफ से जिले भर में 100 प्रतिशत इनरोलमेंट व पीडब्ल्यूडी (परसनज विद डिसिबिलटीज) वोटरों की भागीदारी के लिए कई गतिविधियां भी की जाएंगी। इनमें सभी पोलिग स्टेशनों पर व्हीलचेयर की सुविधा, बूथ वालंटियरों की तैनाती, हेल्प डेस्क, रैंप, पानी व शौचालय की सुविधा दी जाएगी।

इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि समिति संबंधित फील्ड इंजीनियरों, बीएलओज, पोलिग अधिकारियों, बूथ वलंटियरों व राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को प्रशिक्षित करेगी समिति में सचिव आरटीए, दोनों जिला शिक्षा अधिकारी, जिला यूथ अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, डिप्टी डायरेक्टर यूथ सर्विसेज, जिला खेल अधिकारी, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी सुरजीत लाल, रोशनी एसोसिएशन फार एमआर चिल्ड्रन के प्रधान अमरजीत सिंह आनंद, स्पाइनल कोर्ड इंजरी एसोसिएशन के प्रधान परविदर सिंह, माधव सेवा सोसायटी के प्रधान विवेक जोशी, रेडक्रास स्कूल फार डैफ, मकसूदां के प्रिसिपल पीएन शर्मा, अपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर, पिगलाघर, गुलाब देवी रोड जालंधर के मैनेजर, कुष्ठ आश्रम पीछे देवी तालाब मंदिर व राष्ट्रीय अंध विद्यालयों के मैनेजर को शामिल किया गया है। वोटर सूचियों में एतराज का निपटारा 20 तक करने के निर्देश

डीसी घनश्याम थोरी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वोटर सूचियों में एतराज का निपटारा 20 दिसंबर तक करने के निर्देश दिए हैं। डिवीजनल कमिश्नर कम रोल आब्जर्वर वीके मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीसी घनश्याम थोरी, डीसी अमृतसर गुरप्रीत सिंह खैहरा, डीसी गुरदासपुर मुहम्मद इशफाक, डीसी पठानकोट संयम अग्रवाल, डीसी तरनतारन कुलवंत सिंह, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानूनगो राकेश कुमार व दिलबाग सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी