जिला प्रशासन ने पराली न जलाने वाले 30 किसानों को किया सम्मानित

जिला प्रशासन ने पराली न जलाने वाले जिले के 30 किसानों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:37 PM (IST)
जिला प्रशासन ने पराली न जलाने वाले 30 किसानों को किया सम्मानित
जिला प्रशासन ने पराली न जलाने वाले 30 किसानों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर

जिला प्रशासन ने पराली न जलाने वाले जिले के 30 किसानों को सम्मानित किया। बुधवार को डीसी घनश्याम थोरी ने किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में इन किसानों की भी अहम भूमिका रही है।

उन्होंने किसानों को प्रशंसा पत्र दिया और कहा कि खेतों में पराली जलाने वालों के लिए मिसाल पेश करने वाले इन प्रगतिशील किसानों ने मिशन तंदरुस्त पंजाब में भी अपना योगदान दिया है। इससे उर्वरक व कीटनाशक पर होने वाले खर्च की भी बचत होती है, जिससे जमीन की उपजाऊ क्षमता निश्चित रूप से बढ़ेगी। इस मौके पर मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डा. सुरिदर सिंह व डा. नरेश गुलाटी ने भी पराली प्रबंधन करने वाले किसानों की सराहना की। इन किसानों को किया गया सम्मानित

हरमेश लाल, मंगल सिंह, परगन सिंह, करनबीर सिंह संधू, जसकरण सिंह, सतनाम सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह, बलविदर सिंह, हरजिदर सिंह, गुरमुख सिंह, शरणजीत सिंह, कश्मीर सिंह, हरनेक सिंह, भूपिदर सिंह, बलजिदर सिंह, चरनजीत सिंह, सुच्चा राम, सुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, रोबनदीप सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह, सुखचैन सिंह, रमनीक सिंह, जगदीशपाल सिंह, सुखजिदर सिंह, हरप्रीत सिंह व लखविदर सिंह।

chat bot
आपका साथी