करतारपुर में दो, मखदूमपुरा सहित शहर में 5 माइक्रो कंटेनमेंट जोन; सूर्या एन्क्लेव को सूची से हटाया

कंटेनमेंट जोन की सूची से अब शहर के क्षेत्र सर्वहितकारी विद्या धाम सूर्या एन्क्लेव बाहर हो गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:04 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:04 AM (IST)
करतारपुर में दो, मखदूमपुरा सहित शहर में 5 माइक्रो कंटेनमेंट जोन; सूर्या एन्क्लेव को सूची से हटाया
करतारपुर में दो, मखदूमपुरा सहित शहर में 5 माइक्रो कंटेनमेंट जोन; सूर्या एन्क्लेव को सूची से हटाया

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन में सभी की काेरोना टेस्टिंग के फैसले के बाद प्रशासन ने इनकी सूची संशोधित कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने मंगलवार सुबह नई सूची जारी की। इसमें अब पांच-पांच कोरोना मरीज वाले करतारपुर के अमर नगर व रोज पार्क को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।

शहरी क्षेत्र की बात करें तो दस कोरोना मरीज वाले राम नगर इंडस्ट्रियल एरिया, पांच केस वाले संत नगर, छह मरीज वाले लम्मा पिंड नजदीक गुरुद्वारा दुख निवारण, पांच केस वाले ऊच्चा सुराजगंज व आठ कोरोना मरीज वाले संजय गांधी नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इस सूची में अब तक शामिल सैनिक विहार जमशेर, बांसा वाला बाजार शाहकोट, सिद्धार्थ नगर, उपकार नगर, पुराना संतोखपुरा को माइक्राे कंटेनमेंट जोन की श्रेणी से हटा दिया गया है।

शहर में 16-16 कोरोना मरीज वाले बब्बू बाबे वाली गली भार्गव कैंप व फतेहपुरी किशनपुरा और बीस केस वाले मखदूमपुरा को अब कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन की सूची से अब सर्वहितकारी विद्या धाम, सूर्या एन्क्लेव बाहर हो गए हैं। मखदूमपुरा को सूची में जोड़ा गया है।

डीसी बोले- रोजाना तीन बार जांच करेंगे अधिकारी

जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने कहा कि इन सभी जगहों पर सैंपलिंग व कर्फ्यू जैसी सख्ती लागू करने के लिए सिविल, पुलिस व सेहत विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर ड्यूटी लगा दी गई है। ये दिन में रोजाना तीन बार यहां जांच करेंगे और इलाके के एसीपी या डीएसपी व एसडीएम को इनकी निगरानी करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठा रहा है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन की सूची को लगातार संशोधित किया जा रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी