डंप की जमीन पर वक्फ बोर्ड के हक जताने पर भड़के लोग

गढ़ा में करीब 18 साल पुराने डंप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। डंप की जगह पर इलाके के लोगों ने सफाई करवाई तो वक्फ बोर्ड के लोग मौके पर पहुंच गए और जमीन पर हक जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:01 PM (IST)
डंप की जमीन पर वक्फ बोर्ड के हक जताने पर भड़के लोग
डंप की जमीन पर वक्फ बोर्ड के हक जताने पर भड़के लोग

जागरण संवाददाता, जालंधर : गढ़ा में करीब 18 साल पुराने डंप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। डंप की जगह पर इलाके के लोगों ने सफाई करवाई तो वक्फ बोर्ड के लोग मौके पर पहुंच गए और जमीन पर हक जताया। इसे लेकर उनका इलाके के लोगों के साथ विवाद हो गया। लोगों का कहना है कि यह जगह आर्मी की है और उनसे पूछकर ही यहां सफाई करवाई है। मौके पर मुस्लिम फ्रंट के नेता भी पहुंच गए और लोगों से दु‌र्व्यहार किया। वालिया चैरिटेबल ट्रस्ट के गुरजीत वालिया ने बताया कि यह जगह आर्मी वालों की है और उनसे पूछकर लाखों रुपए खर्च करके यहां पर सफाई करवाई है। क्योंकि यहां के लोग गंदगी में रह रहे थे और उनका जीना दुश्वार हो रखा है। थाना प्रभारी रेशम सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से शिकायत मांगी है।

chat bot
आपका साथी