गुरु हरगोबिद साहिब पार्क का विवाद सुलझा, वीरवार को दोबारा काम शुरू होगा

120 फुट रोड पर गुरु हरगोबिद साहिब पार्क को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। विधायक सुशील रिकू की मौजूदगी में अकाली नेताओं के साथ हुई मीटिग में यह मामला निपटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:13 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:10 AM (IST)
गुरु हरगोबिद साहिब पार्क का विवाद सुलझा, वीरवार को दोबारा काम शुरू होगा
गुरु हरगोबिद साहिब पार्क का विवाद सुलझा, वीरवार को दोबारा काम शुरू होगा

जागरण संवाददाता, जालंधर : 120 फुट रोड पर गुरु हरगोबिद साहिब पार्क को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। विधायक सुशील रिकू की मौजूदगी में अकाली नेताओं के साथ हुई मीटिग में यह मामला निपटा। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के ऑफिस में हुई मीटिग में तय किया गया है कि वीरवार से पहले नगर निगम टीम गुरु हरगोबिद साहिब पार्क की बाउंड्री वाल के लिए जगह की पैमाइश कर देगी। विधायक सुशील रिकू ने मीटिग में कहा कि यह धार्मिक स्थान और संगत की भावनाओं से जुड़ा मामला है। इसलिए इसमें कोई देरी नहीं की जाएगी और ना ही विवाद को आगे बढ़ने दिया जाएगा। विधायक के आश्वासन के बाद मामला समाप्त हो गया है और अब वीरवार शाम 6 बजे विधायक सुशील रिकू, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया एंव अकाली दल के सीनियर नेता पार्क में मौजूद रहकर बाउंड्री वाल और डवलपमेंट का काम शुरू करवाएंगे। इस मामले को लेकर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और थाना पांच के एसएचओ रविद्र कुमार के बीच तीखी झड़प भी हुई थी। उसके बाद काम रोक दिया गया था। हालांकि इस मामले के धार्मिक रंगत लेने से सभी पक्ष इस बात पर सहमत हो गए थे कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब को जाते मार्ग के विकास में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। मीटिग में मौजूद जिला अकाली दल के प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण, बीसी विंग के प्रधान अमरजीत सिंह किशनपुरा ने कहा कि सभी पक्षों की सकारात्मक भूमिका से यह विवाद शांतिपूर्व हल हो गया। मीटिग में पूर्व चेयरमैन बलजीत सिंह नीलामहल, गुरदेव सिंह गोल्डी भाटिया, रणजीत सिंह राणा, तजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, अमृतपाल सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह मक्कड़, गुरकिरपाल सिंह, एडवोकेट सतिदर सिंह छाबड़ा, दर्शन सिंह गुलाटी, गुरजीत सिंह पोपली, जतिदा बांसल, अश्विनी कुमार, मोहिदरपाल निक्का, बलविदर सिंह, सुनील सोनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी