ठेके पर तैनात लैब टेक्नीशियन सेहत मंत्री से निराश

सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिंह की ओर से सकारात्मक जवाब न देने से मुलाजिमों में निराशा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:47 AM (IST)
ठेके पर तैनात लैब टेक्नीशियन सेहत मंत्री से निराश
ठेके पर तैनात लैब टेक्नीशियन सेहत मंत्री से निराश

जासं, जालंधर : सरकारी अस्पतालों में ठेके पर तैनात लैबोरेटरी टेक्नीशियंस की ओर से सेवाएं रेगुलर करने के लिए गुहार लगाने पर सेहत मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिंह की ओर से सकारात्मक जवाब न देने से मुलाजिमों में निराशा है। एमएलटी एसोसिएशन (कांट्रेक्ट आधार) पंजाब के प्रधान अरूण कुमार तथा महासचिव किशन लाल की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल मांगों को लेकर सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू से मिला। उन्होंने सेहत मंत्री के समक्ष उन्हें पक्का करने की मांग रखी। सेहत मंत्री को बताया कि लैब टेक्नीशियंस पिछले करीब 17 साल से सेहत विभाग में ठेके पर सेवाएं प्रदान कर रहे है। विभाग की नीतियों की पालना करते हुए उनकी नियुक्तियां की गई थी। राज्य में आने वाली हर सरकार के सेहत मंत्री के समक्ष उनकी सेवाएं रेगुलर करने की मांग रखी परंतु नतीजे ठाक के तीन पात रहे। कोरोना काल में हाईरिस्क पर उनके साथी लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। इनमें से कई साथी कोरोना पाजिटिव भी पाएं गए है। मुलाजिमों के वेतन भी इतने कम है कि घर का गुजारा मुश्किल से चलता है। प्रतिनिधि मंडल ने सेहत मंत्री को भविष्य में लैबोरेटरी टेक्नीशियंस के खाली पड़े पद भरने के लिए प्रक्रिया शुरू होने जा रही है उसके तहत उनके साथियों की सेवाएं रेगुलर करने की मांग रखी। प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि इस बाबत सेहत मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया और उन्होंने कहा कि न पद भरने के लिए ठेके पर तैनात मुलाजिमों को कुछ छूट दी गई है। उन्हें दोबारा आवेदन कर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने होगा तथा मेरिट में आने वालों को नियुक्त किया जाएगा। सेहत मंत्री के इस जवाब के बाद एसोसिएशन के सदस्यों व पदादिकारियों में निराशा है। इस मौके पर सुखविदर कुमार, वरिदर कुमार, संध्या शर्मा तथा बिदू भारद्वाज के अलावा एसोसिएशन के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी