डिप्स के विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट आफ वेस्ट एक्टिविटी में दिखाई क्रिएटिविटी

डिप्स सूरानुस्सी में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेस्ट आउट आफ वेस्ट एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:46 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:46 AM (IST)
डिप्स के विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट आफ वेस्ट एक्टिविटी में दिखाई क्रिएटिविटी
डिप्स के विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट आफ वेस्ट एक्टिविटी में दिखाई क्रिएटिविटी

जासं, जालंधर

डिप्स सूरानुस्सी में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेस्ट आउट आफ वेस्ट एक्टिविटी करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने मिलकर घर पड़ी वेस्ट चीजों का इस्तेमाल करके बताया कि किस तरह से पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके हम नई चीजें बना सकते हैं। इस गतिविधि में जसनूर, मानसी, तरुणप्रीत कौर, रमनीत, समीक्षा शर्मा, अंजलि, समायरा, लवजोत, अर्पिता, मृदु, मुस्कान आदि विद्यार्थियों ने आइसक्रीम स्टीक, कार्ड बोर्ड का इस्तेमाल करते हुए वर्ड हाउस, पेंटिग, वाल क्लाक आदि चीजें बनाई। इस गतिविधि में स्कूल टीचर्स ने बच्चों के साथ आनलाइन हिस्सा लेते हुए क्राफ्ट बनाए। स्कूल प्रिसिपल बेला कपूर ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटी में बच्चे काफी कुछ सीखते हैं। एमडी तरविदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी देखते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ जरूरी है कि बच्चे हर क्षेत्र में आगे रहे। चाहे वह खेल हो या आर्ट एंड क्राफ्ट। इससे बच्चे हर पल कुछ न कुछ नया सीखते हैं। सीएओ रमनीक सिंह और जश्न सिंह ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के समय में बच्चे घर बैठे ही पूरी दुनिया के साथ जुड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी