सरकारी मेडिकल संस्थानों में हुई डिप्स आईएमटी के स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट, संस्थान में खुशी की लहर

Jalandhar Dips IMT students Placement जालंधर डिप्स आईएमटी से बीएससी एमएलएस की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थियों की बतौर लैब टेक्नीशियन जम्मू कश्मीर सहित पंजाब के सरकारी व प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों और अस्पतालों में चयनित हुए ।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 01:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 01:59 PM (IST)
सरकारी मेडिकल संस्थानों में हुई डिप्स आईएमटी के स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट, संस्थान में खुशी की लहर
डिप्स आईएमटी से बीएससी एमएलएस की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थियों की प्लेसमेंट सरकारी मेडिकल संस्थानों में हुई है।

जालंधर, जेएनएन। डिप्स आईएमटी से बीएससी एमएलएस की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थियों की बतौर लैब टेक्नीशियन जम्मू कश्मीर सहित पंजाब के सरकारी व प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों और अस्पतालों में चयनित हुए। परवेज अहमद बतौर एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, मोहम्मद दानिश, राशीद हुसैन, मंकश नाजिर, सरकारी मैडीकल कालेज डोडा, कपिल कुमार सरकारी मैडीकल कालेज जम्मू, उमर राशीद सरकारी मैडीकल कालेज जम्मू कश्मीर, रंजना सरकारी पीएचसी मेहतपूर, नवप्रीत सिंह सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर, रवि सरकारी पीएचसी पोस्सी, शिल्पा सेहत और परिवार वेलफेयर विभाग में बतौर लैब टेक्नीशियन चुने गए हैं।

वहीं नजाकत हुसैन, आफताब अनवर, दीपक सिंह, प्रभजोत कौर, इंतिखाब आलम, साक्षी, गायत्री देवी, बुध राम, गुरप्रीत सिंह, लवलीन कुमार, आजाद मुश्ताक शाह, नेहा देवी, विकास कुमार, मनबीर प्रीत सिंह, अंजना प्राइवेट प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों व अस्पतालों लैब टेक्नीशियन चुने गए हैं।

डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह ने इस सुअवसर पर सभी विद्यार्थियों को शाबाशी देते हुए कहा कि आज के इस महामारी के समय में जरूरी है कि हम आगे कर लोगों की मदद करें ऐसे में मैडिकल साइंस लैब के क्षेत्र में डिप्स के विदयार्थियों का चुना जाना बहुत ही गर्व की बात है। डिप्स चेन की सीईओ मोनिका मंडोतरा, कॉलेज के डायरेक्टर केके हांडू, प्रिंसिपल सिमरनजीत सिंह ने इन सभी होनहार विद्यार्थियों को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा इसी तरह डिप्स चेन व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते रहे।

डिप्स आईएमटी के यह बड़ी उपलब्धिः सीएओ

सीएओ रमनीक सिंह और जशन सिंह ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा यह डिप्स आईएमटी के लिए काफी अच्छी उपलब्धि है। विद्यार्थियों के साथ प्रिंसिपल और टीचर्स को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और अधिक मेहनत करें ताकि डिप्स के विद्यार्थी देश, दुनिया में बेहतरीन प्लेसमेंट पा सकें और संस्थान का नाम रोशन कर सकें। एमडी तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को नई बुलदियां छूने और नए कीर्तिमान स्थापित करते रहने की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी