डिप्स आइएमटी ने व‌र्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे पर किया आनलाइन सेमिनार

डिप्स आइएमटी में व‌र्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:56 PM (IST)
डिप्स आइएमटी ने व‌र्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे पर किया आनलाइन सेमिनार
डिप्स आइएमटी ने व‌र्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे पर किया आनलाइन सेमिनार

जासं, जालंधर : डिप्स आइएमटी में व‌र्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे पर आनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सहायक प्रोफेसर इंजीनियर विशाल खन्ना मुख्य वक्ता थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कम्यूनिकेशन किसी एक माध्यम से नहीं बल्कि रेडियो, टेलीफोन, टीवी, डाटा कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा ब्लूटूथ, वाईफाई आदि का इस्तेमाल करके की जा सकती है। इन माध्यमों की मदद से हम कुछ ही पलों में दूर बैठे लोगों तक वीडियो, मैसेज, आडियो द्वारा अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं। प्रिसिपल डा. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद विश्व स्तर पर लोगों में टेक्नोलाजी और इंटरनेट को लेकर सकारात्मकता फैलाना है। एमडी तरविदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन बहुत ही तेजी से हो रहा है। कोरोना काल में पूरी दुनिया को कम्यूनिकेशन का महत्व समझ आ चुका है चाहे वह मेडिकल फील्ड हो या वर्क फ्राम होम, पढ़ाई या आफिस वर्क।

chat bot
आपका साथी