सीएचसी खुरला किगरा में डिजिटल एक्सरे शुरू

अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खुरला किंगरा में मरीजों की सेहत सुरक्षा के लिए डिजिटल एक्सरे की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:40 PM (IST)
सीएचसी खुरला किगरा में डिजिटल एक्सरे शुरू
सीएचसी खुरला किगरा में डिजिटल एक्सरे शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर

अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खुरला किंगरा में मरीजों की सेहत सुरक्षा के लिए बेहतर सेवाएं देने को विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने सीएचसी में डिजिटल एक्सरे यूनिट का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से शहरी आबादी में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिए जिले में तीन अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर खोले गए थे। दादा कालोनी, बस्ती गुजां और खुरला किगरा में आधुनिक सेवाएं दी जा रही हैं। इनके साथ जुड़े देहात क्षेत्रों को भी सेवाओं का फायदा हो रहा है। खुरला किगरा व आसपास के लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा के लिए सिविल अस्पताल जालंधर या फिर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब उनकी समस्या का समाधान यहीं से एक्सरे करवा कर हो जाएगा। इस मौके पर एसएमओ डा. जीवन कुमार, डा. अशोक कुमार, डा. दविदर समरा, डा. नवजोत कौर, चरणजीत सिंह, पार्षद परमजीत कौर बागड़ी, अमरीक सिंह, हरि राम, शीतल सिंह, आरएस तेजी, सुनीता बालू, तनीषा तथा राजू के अलावा इलाका निवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी