21 लाख विद्यार्थियों तक पहुंचाया डिजिटल पाठ्यक्रम

पंजाब एजुकेयर मोबाइल ऐप तैयार करने वाली शिक्षकों की टीम को गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मंत्री अरुणा चौधरी ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:04 PM (IST)
21 लाख विद्यार्थियों तक पहुंचाया डिजिटल पाठ्यक्रम
21 लाख विद्यार्थियों तक पहुंचाया डिजिटल पाठ्यक्रम

जासं, जालंधर

पंजाब एजुकेयर मोबाइल ऐप तैयार करने वाली शिक्षकों की टीम को गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री अरुणा चौधरी सम्मानित किया। इस डिजिटल पाठ्यक्रम को 21 लाख विद्यार्थी व शिक्षक डाउनलोड कर चुके हैं और उसके 16 करोड़ व्यू हो चुके हैं।

ऐप बनाने वाली टीम में शामिल सभी शिक्षक अपने-अपने विषय के माहिर हैं। इनका दूर-दूर तक तकनीक से कोई लेना-देना नहीं हैं, मगर कोरोना की वजह से बने हालात के चलते इन्होंने पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब जालंधर नाम से जिला स्तर पर ऐप बनाई थी। यह ऐप जिले के शिक्षकों के लिए बेहद लाभप्रद साबित हुई। इसके बाद पंजाब स्तर पर इसी मोबाइल ऐप को डेवलप किया गया और नाम पंजाब एजुकेयर ऐप रखा गया। इसे पिछले साल 11 जुलाई को शिक्षा सचिव पंजाब ने लांच किया था। इसके जरिये आनलाइन ई-कांटेंट पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पहुंचाया गया। सिलेबस, पीडीएफ के रूप में ई-पुस्तकें, वीडियो लेक्चर, वर्कशीट, असाइनमेंट, क्विज, माडल टेस्ट पेपर आदि की उपलब्धता वरदान सिद्ध हुई है। कोविड-19 के कारण घटाए गए पाठ्यक्रम की जानकारी भी इस ऐप पर उपलब्ध करवाई गई है। मिशन शत प्रतिशत को सफल बनाने के लिए भी पंजाब एजूकेयर एप को विशेष तौर पर प्रयोग किया जा रहा है। इसमें सहायक सामग्री को समझने योग्य बनाने, नये ढंग के साथ आने वाले प्रश्न पत्रों के माडल, प्रश्न बैंक आदि को भी इसमें शामिल कर विद्यार्थियों और अध्यापकों की सहायता की जा रही है। दीपक कुमार ने बताया कि इस ऐप को 21 लाख विद्यार्थी व शिक्षक डाउनलोड कर चुके हैं। इसे गूगल की तरफ से रेटिग 4.5 दी गई है। वे कहते हैं कि ऐप बनाने की नालेज तो नहीं थी, पर इंटरनेट मीडिया के जरिए वीडियो देख कर कोडिग सीखते-सीखते बना लिया। इसमें पूरी टीम का सहयोग रहा। ये हुए सम्मानित

टीम में स्टेट रिसोर्सपर्सन व सरकारी स्कूल लाडोवाली रोड के अंग्रेजी लेक्चरर चंद्र शेखर, सरकारी हाई स्कूल नूरपुर से गणित विषय के शिक्षक दीपक कुमार, सरकारी मिडिल स्कूल रामपुर के साइंस मास्टर जसविदर सिंह भामरा, गोराया स्कूल के साइंस मास्टर हरजीत कुमार बावा, बस्ती बावा खेल के साइंस मास्टर हरीदर्शन सिंह, सरकारी हाई स्कूल पतारा के गणित मास्टर ओमेश्वर नारायण, धर्मपाल सिंह व सरनजीत सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी