जलभराव में मदद के लिए डायल करें 0181-2457254

मानसून में निचले इलाकों में जलभराव रोकने के लिए नगर निगम ने फ्लड कंट्रोल सेंटर खोलने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:03 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:03 AM (IST)
जलभराव में मदद के लिए डायल करें 0181-2457254
जलभराव में मदद के लिए डायल करें 0181-2457254

जागरण संवाददाता, जालंधर : मानसून में निचले इलाकों में जलभराव रोकने के लिए नगर निगम ने फ्लड कंट्रोल सेंटर खोलने की घोषणा की है। सेंटर प्रताप बाग जोन में स्थापित होगा और एक जुलाई से 24 घंटे काम करेगा। फ्लड कंट्रोल सेंटर पर आपात स्थिति में 0181-2457254 पर लोग काल कर सकेंगे। जलभराव से निपटने के लिए निगम ने 65 मुलाजिम तैनात किए और बचाव के लिए मशीनरी भी उपलब्ध करवाई।

नगर निगम के लिए मुश्किल यह है कि निगम को जितना स्टाफ चाहिए उससे आधा ही काम कर रहा है। नगर निगम की वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिग में स्टाफ की कमी का मुद्दा प्रमुख रहा। एसई सतिदर कुमार ने कहा कि निगम में 1994 में सैंक्शन स्टाफ के आधार पर काम चल रहा है। साल 1994 में शहर छोटा था और तब जितना स्टाफ था उसके मुकाबले कम से कम दोगुना चाहिए ।सैंक्शन स्टाफ के मुकाबले भी सिर्फ 70 प्रतिशत स्टाफ काम कर राह है। सबसे ज्यादा मुश्किल सीवरमैन की है। निगम के पास इस समय 363 सीवरमैन हैं जबकि जरूरत 650 की है। यह कंट्रोल सेंटर 114 वर्ग किलोमीटर में फैले शहर की करीब 12 लाख की आबादी को राहत के लिए काम करेगा। निगम के सर्वे के मुताबिक शहर में 50 निचले इलाके हैं जहां पर बरसात के दौरान पानी जमा होता है। पिछले साल ऐसे 60 इलाके थे लेकिन 10 इलाकों में पानी की निकासी का इंतजाम कर लिया है। 50 इलाकों में से 120 फुट रोड और प्रीत नगर रोड सबसे सेंसटिव इलाके हैं। यहां हर साल पानी से लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।

---------- ओएंडएम ब्रांच में स्टाफ की मौजूदा स्थिति

नगर निगम की आपरेशन एंड मेंटीनेंस ब्रांच का काम स्टाफ की कमी से प्रभावित हो रहा है। निगम बजट में सीवरमैन से लेकर एक्सईएन तक कुल 777 पद हैं लेकिन इनमें से 253 पद खाली हैं। सिर्फ 524 मुलाजिमों के सहारे ही काम हो रहा है। एक्सईएन के 6 में से 5 पद खाली हैं जबकि एसडीओ के 8 में से 2, जेई के 18 में से 8 पद खाली हैं। टेक्नीशियन के 134 में से 88, सीवरमैन के 510 में से 147 और फिटर कुली के 101 में से 3 पद खाली हैं। --------- शहर के 50 जलभराव वाले इलाके

दोमोरिया पुल, इकहरी पुली, फगवाड़ा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, न्यू रेलवे रोड, चितपूर्णी मंदिर रोड-चंदन नगर, नीला महल, साईदास स्कूल मेन रोड और बैकसाइड, नेहरू गार्डन रोड, प्रीत नगर रोड, रामनगर, मकसूदां रोड सामने विजय रिसोर्ट, सोढल रोड से टांडा रेलवे क्रासिग, कपूरथला रोड पर द्रोणा गार्डन के निकट, गुलाब देवी रोड, नकोदर रोड पर लाल रतन सिनेमा के पास, हरबंस नगर मिट्ठू बस्ती रोड, बस्ती अड्डा मेन रोड, राज नगर मेन रोड, तारा सिंह एवेन्यू मेन रोड, कच्चा कोट मेन रोड, गौतम नगर, बस्ती गुजा अड्डा, गुरु अर्जुन देव नगर बस्ती मिट्ठू, कपूरथला चौक, 120 फुट रोड बस्ती शेख, कोट मोहल्ला बस्ती शेख, लड़कियों का स्कूल बस्ती शेख, लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा, मेन रोड बस्ती दानिशमंदा, गुरु रविदास चौक एरिया, डीसी आफिस एरिया, सेंट्रल टाउन, लाडोवाली रोड, एकता नगर, रामा मंडी फ्लाईओवर जोगिदर नगर, बाबा बुड्ढा जी नगर से नेशनल एवेन्यू, धन्नोवली, ढिलवां रोड, बड़िग में गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब, श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा परागपुर, ओल्ड फगवाड़ा रोड, अरमान नगर गली नंबर 1 से 4, न्यू जोगिदर नगर गली नंबर 2, काकी पिड गली नंबर 4 से 7, नगंल शामां, अंबेडकर नगर, मोहल्ला कोट राम दास, मान सिंह नगर, सिटी हॉस्पिटल-बस स्टैंड रोड, मसंद चौक से मॉडल टाउन मार्केट, माल रोड, अर्बन एस्टेट फेज 1 से रेलवे ट्रैक, बीएमसी चौक से एपीजे कॉलेज, लम्मा पिड चौक, किशनपुरा मंदिर वाली गली, संतोखपुरा नीवीं आबदी, रेरु पिड।

chat bot
आपका साथी