संगत ने लिया श्री गुरु रविदास महाराज का आशीर्वाद, बूटामंडी में मेले के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड से बूटा मंडी तक लगे मेले में मंगलवार को धार्मिक दीवान शुरू हुए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 04:51 PM (IST)
संगत ने लिया श्री गुरु रविदास महाराज का आशीर्वाद, बूटामंडी में मेले के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़
संगत ने लिया श्री गुरु रविदास महाराज का आशीर्वाद, बूटामंडी में मेले के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़

जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर नकोदर रोड से बूटा मंडी तक लगे मेले में मंगलवार को धार्मिक दीवान शुरू हुए। इसमें भारी संख्या में संगत ने शामिल होकर श्री गुरु रविदास महाराज का आशीर्वाद लिया। माथा टेकने कि लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रहीं। इस दौरान श्री गुरु रविदास धाम कमेटी के सदस्यों में सेठ सतपाल मल, ठाकुर दास, प्रमोद महे, सुरेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित रहे। पूर्व मेयर सुरिंदर महे श्री गुरु रविदास महाराज के पावन ग्रंथ पर रुमाला अर्पित कर नतमस्तक हुए।

श्री गुरु रविदास महाराज की आशीर्वाद लेने के लिए लगी संगत की लंबी कतारें।

श्री गुरु रविदास महाराज के समक्ष नतमस्तक होती संगत दान करते हुए।

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के मौके पर उपस्थित संगत।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सेठ सतमाल मल्ल एवं अन्य गणमान्य।

अंतिम दिन मेले में उमड़ी रौनक

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर बूटा मंडी तीन दिवसीय मेले के तीसरे व अंतिम दिन खिली धूप के बीच भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह लगे स्टॉल, झूलों और लंगर का उन्होंने जमकर लुफ्त उठाया। एहतियात के चलते पुलिस ने बूटा मंडी को जाते सारे रास्ते बंद कर दिए है।

बूटामंडी में लगे मेले में मंगलवार को अंतिम दिन धूप खिलने के बाद खूब रौनक रही।

मेले में नगाड़ा बजाकर लोगों का अभिवादन करते हुए 13 वर्ष के हरीश व सुनील।

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव पर बूटा मंडी में लगी रौनक।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी