मां की पावन ज्योतियों के भक्तों ने किए दर्शन, जयकारे लगाए

मां भगवती सेवा समिति द्वारा गौशाला परिसर में लाई गई दस पावन ज्योतियों के शनिवार को दूसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:05 PM (IST)
मां की पावन ज्योतियों के भक्तों ने किए दर्शन, जयकारे लगाए
मां की पावन ज्योतियों के भक्तों ने किए दर्शन, जयकारे लगाए

दीपक कुमार, करतारपुर : मां भगवती सेवा समिति द्वारा गौशाला परिसर में लाई गई दस पावन ज्योतियों के शनिवार को दूसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ दर्शन किए। विशाल भवन में महामाई की पवन ज्योतियां विराजमान थी। सुबह महामाई के पावन ज्योतियों की आरती की गई व प्रबंधक कमेटी द्वारा पूजन किया गया। उसके उपरांत बाद दोपहर तीन बजे दर्जनों श्रद्धालुओं ने श्री दुर्गा स्तुति का पाठ किया। उसके उपरांत श्री अमृतवाणी का गुणगान किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने महामाई के जयकारे लगाए, जिससे सारा पंडाल गूंज उठा।

इस दौरान जालंधर के भाजपा नेता पूर्व मेयर राकेश राठौर, स्पो‌र्ट्स सेल के सन्नी शर्मा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर के चेयरमैन रजिदर पाल सिंह राणा रंधावा के अलावा दर्जनों गणमान्य भी पहुंचे और आशीर्वाद लिया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान अनिल शर्मा, धीरज सक्सेना, रिक्की सेठ, स्वीटी शर्मा, नीरज अरोड़ा, प्रवीन चोपड़ा, बंकेश शर्मा, जतिन कुमार, संदीप भाटिया, गौशाला के प्रधान बलराम गुप्ता इत्यादि ने गणमान्यों को स्मृति चिन्ह व महामाई की चुनरी भेंटकर सम्मानित किया।

इसके बाद रात को इंटरनेशनल गायक महंत प्रवीण विक्की ने महामाई का गुणगान किया, जिसपर श्रद्धालु पंडाल में खड़े होकर झूमने लगे और जमकर महामाई के जयकारे लगे। देर रात्रि महामाई की पूजा- अर्चना कर कार्यक्रम का समापन किया। महिलाओं द्वारा भी महामाई का गुणगान किया गया। मां चितपूर्णी लंगर कमेटी छतरी वाले मोड़ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए दोपहर और रात को लंगर लगाया गया। शुक्रवार को करतारपुर लंगर कमेटी द्वारा लंगर लगाया गया था। इस अवसर पर नाथी सनोतरा, दीपक दीपा, दीपक शारदा, नीरज अरोड़ा, राजीव मरवाहा, विनोद कुंद्रा, प्रमोद धीमान अश्वनी शर्मा, नवीन नीना, मुकेश शर्मा, रोहित गौड, राजेंद्र नागर के अलावा सैकड़ों महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी