श्री बाला जी मंदिर में बने शिवालय की महिमा अपरंपार, सावन माह में लगता है भक्तों का तांता

शहर के अति व्यस्त इलाके बाजार शेखां में कष्ट निवारण श्री बाला जी मंदिर में बने शिवालय की महिमा दूर-दूर तक है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:09 PM (IST)
श्री बाला जी मंदिर में बने शिवालय की महिमा अपरंपार, सावन माह में लगता है भक्तों का तांता
श्री बाला जी मंदिर में बने शिवालय की महिमा अपरंपार, सावन माह में लगता है भक्तों का तांता

जासं, जालंधर : शहर के अति व्यस्त इलाके बाजार शेखां में कष्ट निवारण श्री बाला जी मंदिर में बने शिवालय की महिमा दूर-दूर तक है। एक तरफ रैनक बाजार तो दूसरी तरफ बाजार शेखां के मध्य में स्थित घोड़े वाला चौक कालोनी में बने इस मंदिर तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड से आसानी से साधन उपलब्ध हैं। यहां से भगवान वाल्मीकि चौक तक दोनों जगहों से साधन मिल जाते हैं। जहां से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है यह पवित्र मंदिर। मंदिर का इतिहास

मंदिर का इतिहास खासा पुराना नहीं है। लेकिन पंजाब में एकमात्र सोने चांदी का बालाजी का दरबार यहां पर सुसज्जित होने के चलते इस मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक हो चुकी है। मंदिर भले ही कष्ट निवारण श्री बालाजी का है लेकिन यहां पर सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं प्रतिस्थापित की गई हैं। जहां पर राज्य भर से श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचते हैं। तैयारियां

कष्ट निवारण श्री बालाजी मंदिर में बने पवित्र शिवालय में सावन माह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। एक तरफ जहां रोजाना शिवालय में बने शिवलिग पर रुद्राभिषेक किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक भजन संध्या भी करवाई जा रही है। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक दरबार में हाजिरी लगाते हैं। ----------------------

मात्र तीन वर्षों में बालाजी की कृपा से मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक हो चुकी है। 2019 में मंदिर का निर्माण करवाया गया था। बालाजी के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा के चलते इस समय मंदिर में राज्यभर से श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। इसी तरह सावन के महीने में मंदिर में रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

- रमन अरोड़ा, प्रधान।

----------------------------------

पंजाब का एकमात्र बालाजी के सोने चांदी का दरबार होने के साथ-साथ यहां पर सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं प्रतिस्थापित हैं। भगवान शिव के शिवालय की महिमा दूर-दूर तक विख्यात है। सावन के महीने में यहां पर विशेष आयोजन किए जाते हैं।

- सतपाल गुंबर, सेवादार।

chat bot
आपका साथी