गुरु पूर्णिमा पर घर में रहकर करें पूजा : स्वामी दिव्यानंद गिरि

श्री मोहन जगदीश्वर आश्रम संयास रोड कनखल हरिद्वार की ओर से श्रद्धालुओं को घरों में रहकर गुरु पूर्णिमा मनाने का आह्वान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:28 AM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर घर में रहकर करें पूजा : स्वामी दिव्यानंद गिरि
गुरु पूर्णिमा पर घर में रहकर करें पूजा : स्वामी दिव्यानंद गिरि

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री मोहन जगदीश्वर आश्रम संयास रोड कनखल हरिद्वार की ओर से श्रद्धालुओं को पांच जुलाई को घरों में रहकर गुरु पूर्णिमा मनाने का आह्वान किया गया है। संस्थान के संचालक स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि भले ही धार्मिक स्थान खोले जा चुके है, लेकिन गुरु पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ के कारण कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों को घरों में ही रहकर इस पर्व को मनाना चाहिए।

:::::::

गोशाला में चारा देकर मनाया अन्नपूर्णा दिवस

संवाद सहयोगी, नकोदर : समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ईस्ट ने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियां भी जारी रखी हैं। इस क्रम में अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया। क्लब के प्रधान सीता राम निज्जर व सचिव अजय कुमार की अगुआई में अन्नपूर्णा दिवस पर श्रीकृष्णा गोशाला को चारे की ट्राली दी गई। यहां अश्वनी कोहली, केके खट्टर, प्रीतम सिंह अरोड़ा, तरसेम सिंह निज्जर, मोहित भल्ला, संजीव महाजन, ब्रजेश कपानिया, गगनदीप दुआ, धर्मपाल कुमार, अशोक मित्तल आदि मौजूद थे।

:::::::

मन जीतने वाला जग जीत सकता है : भारद्वाज

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी, लंम्मा पिड की ओर से मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन वीरवार को हुआ। धाम के संचालक व संस्थापक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हवन का आगाज श्री गौरी गणेश पूजा के साथ हुआ। इसके उपरांत नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मन जीतने वाला इंसान जग को जीत सकता है। संस्थान की ओर से पांच जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसके लिए मंदिर में शारीरिक दूरी व सैनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है। यहां पंडित अविनाश गौतम, पंडित पिटू शर्मा, सुखदीप कौर, अमित कुमार, श्रीकंठ जज, समर विनीत धवन, सुरेंद्र सिंह, गुलशन शर्मा, नितिन जैन, जसबीर अरोड़ा, एडवोकेट राज कुमार, कुमार गौरव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी