डिटेक्टर बताएगा की आग में कोई फंसा है या नहीं

शहर के फायर ब्रिगेड दस्ते को स्मार्ट सिटी कंपनी ने विक्टिम लोकेशन सेंसर डिटेक्टर उपलब्ध करवाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:30 AM (IST)
डिटेक्टर बताएगा की आग में कोई फंसा है या नहीं
डिटेक्टर बताएगा की आग में कोई फंसा है या नहीं

जागरण संवाददाता, जालंधर : शहर के फायर ब्रिगेड दस्ते को स्मार्ट सिटी कंपनी ने विक्टिम लोकेशन सेंसर डिटेक्टर उपलब्ध करवाए हैं। 20 लाख रुपये की कीमत वाले इस डिटेक्टर से यह पता लगाया जा सकेगा कि जिस इमारत में आग लगी है वहां पर कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा हैं। सेंसर और कैमरे युक्त इस स्पेशल डिटेक्टर को उस बिल्डिंग के पास फायरमैन लेकर जाएंगे और करीब 20 से 30 फीट की दूरी से ही सेंसर यह पता लगा लेगा कि मलबे और आग में कोई व्यक्ति फंसा है। इससे उस व्यक्ति को आग से जल्दी और सुरक्षित निकालने में मदद मिलेगी। मंगलवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के टेक्निकल एडवाइजर एएस धालीवाल ने यह डिटेक्टर फायर ब्रिगेड टीम को सौंपा। इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्होंने इसके डेमो भी दिखाया। आग में इस उपकरण को कोई नुकसान नहीं होगा। यह सेंसर उपकरण की मानिटिरिग कर रही टीम को स्क्रीन पर मैसेज भेजेगा इमारत या मलबे में किसी लोकेशन पर कोई फंसा है। एडीएफओ जसवंत सिंह ने बताया कि फायर बिग्रेड को जल्द ही लाई डिटेक्टर भी मिल जाएगा। इस डिटेक्टर से आग या मलबे में फंसे व्यक्ति को उसकी सांस से तलाश किया जा सकेगा। इस दौरान आगे बुझाने के लिए वाटर प्रेशर उपकरण का डेमो भी देखा गया। यह उपकरण प्राइवेट कंपनियों के लिए कारगर साबित हो सकता है।

chat bot
आपका साथी