पाबंदी के बावजूद प्रदर्शन में हथियार लेकर पहुंचा युवा कांग्रेस नेता, रिवाल्वर गिरा; हादसा टला

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में युवा कांग्रेस नेता पाबंदी के बाजजूद हथियार लेकर पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:59 PM (IST)
पाबंदी के बावजूद प्रदर्शन में हथियार लेकर पहुंचा युवा
कांग्रेस नेता, रिवाल्वर गिरा; हादसा टला
पाबंदी के बावजूद प्रदर्शन में हथियार लेकर पहुंचा युवा कांग्रेस नेता, रिवाल्वर गिरा; हादसा टला

जागरण संवाददाता, जालंधर

केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में युवा कांग्रेस नेता पाबंदी के बावजूद हथियार लेकर पहुंच गया। शुक्रवार को शास्त्री मार्केट चौक के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के पास यूथ कांग्रेस जालंधर देहाती के प्रधान हनी जोशी व अन्य नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई। झड़प के दौरान एक युवा कांग्रेस नेता का रिवाल्वर सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि रिवाल्वर चला नहीं और बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिवाल्वर अपने कब्जे में ले लिया।

डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि रिवाल्वर के दस्तावेज मंगाकर उनकी जांच की जाएगी। जांच करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता का कहना था उसका हथियार लाइसेंसी है और उसे डर था कि कार में रखे हथियार को कोई चोरी कर सकता है। यही कारण है कि वह रिवाल्वर को प्रदर्शन के दौरान अपने साथ लेकर आया था। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस नेता अपना रिवाल्वर लेने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उससे लाइसेंस की मांग की, जो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नया नहीं है यूथ कांग्रेस के धरनों में हथियारों का प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनों के दौरान हथियारों का प्रदर्शन जालंधर के लिए नया नहीं है। इससे पहले भी कई प्रदर्शनों में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा हथियारों की नुमाइश की जा चुकी है। बीते जुलाई महीने में भी महंगाई के विरोध में हुए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में खुलेआम असलहों की नुमाइश की गई थी। गले में बेरोजगारी का फंदा डाल कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

यूथ कांग्रेस जालंधर शहरी के वर्करों ने प्रधान अंगद दत्ता के नेतृत्व में माडल टाउन मार्केट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। युवा कांग्रेस जालंधर के कार्यकर्ताओं ने अपने गले में बेरोजगारी का फंदा बांधकर केंद्र की नीतियों का विरोध किया। मौके पर रणदीप संधू, जसकरन सोही, चरणप्रीत चन्नी, रोहित पाठक, सहज छाबड़ा, अमरीक सिंह, हरमीत सिंह, राहुल सिघला, विपन बजाज आदि मौजूद रहे। महिला कांग्रेस ने जताया विरोध

महिला कांग्रेस की जिला प्रधान डा. जसलीन सेठी ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के साथ समय बिताया। एक परिवार को सिलेंडर भी प्रदान किया। डा. जसलीन सेठी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन लोगों के लिए नुकसान वाला रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब और गरीब हो रहे हैं, जबकि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी