डेरा बाबा नानक से पैदल दिल्ली जा रहे युवक का किया स्वागत

गांव अगवान शहीदां से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुए सिख युवक गुरविदर सिंह का शहर में पहुंचने पर विभिन्न संस्थाओं की तरफ से भव्य स्वागत किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:48 PM (IST)
डेरा बाबा नानक से पैदल दिल्ली जा रहे युवक का किया स्वागत
डेरा बाबा नानक से पैदल दिल्ली जा रहे युवक का किया स्वागत

जागरण संवाददाता, जालंधर

डेरा बाबा नानक के गांव अगवान शहीदां से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुए सिख युवक गुरविदर सिंह का शहर में पहुंचने पर विभिन्न संस्थाओं की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। इस संबंध में माडल हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर सरांय के चेयरमैन भूपिदर सिंह खालसा तथा धार्मिक लेखक व कवि डा. सतबीर सिंह शाम ने गुरविदर सिंह को सम्मानित किया।

इस दौरान गुरविदर सिंह ने कहा कि किसानी आंदोलन की सफलता तथा समूचे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना को लेकर उन्होंने पैदल यात्रा शुरू की है। यह यात्रा दिल्ली बार्डर पर जाकर संपन्न होगी। इस दौरान उन्होंने कृषि सुधार कानून वापस लेने की मांग भी की। खालसा व शान ने कहा कि कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के लिए सरकारी निर्देशों की पालन करना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ गुरविदर सिंह तूर व कुलवंत सिंह दालम सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी