डिप्टी मेयर का अल्टीमेटम फेल : नहीं बनीं वरियाणा डंप की सड़क, कूड़ा लिफ्टिग प्रभावित

डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के अल्टीमेटम के बावजूद भी वरियाणा डंप पर सड़क निर्माण नहीं हो सका है। अब डंप पर दलदल जैसे हालात हैं और गाड़ियों का जाना मुश्किल है। दो दिन से जारी भारी बरसात में कूड़ा लिफ्टिंग बुरी तरह से प्रभावित है और शहर के डंप क्लियर नहीं हो पा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:15 AM (IST)
डिप्टी मेयर का अल्टीमेटम फेल : नहीं बनीं वरियाणा डंप की सड़क, कूड़ा लिफ्टिग प्रभावित
डिप्टी मेयर का अल्टीमेटम फेल : नहीं बनीं वरियाणा डंप की सड़क, कूड़ा लिफ्टिग प्रभावित

जागरण संवाददाता, जालंधर : डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के अल्टीमेटम के बावजूद भी वरियाणा डंप पर सड़क निर्माण नहीं हो सका है। अब डंप पर दलदल जैसे हालात हैं और गाड़ियों का जाना मुश्किल है। दो दिन से जारी भारी बरसात में कूड़ा लिफ्टिंग बुरी तरह से प्रभावित है और शहर के डंप क्लियर नहीं हो पा रहे हैं। वीरवार को डंपों से कूड़ा उठाने में काफी देरी हुई। ऐसे ही हालात बुधवार को भी थे। इस वजह से शहर के डंपों पर अभी भी करीब 400 से 500 टन कूड़ा जमा है। बरसाती मौसम में यह कूड़ा बीमारियों का कारण बन सकता है। दो दिन से बरसात के कारण डंप पर हालात बिगड़े हुए हैं। कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों का डंप पर पहुंचना मुश्किल है। यहां पर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए मशीन भी लगी है, लेकिन दलदल के बीच मशीनरी से काम करना मुश्किल हो रहा है। इसे लेकर यूनियनें पहले भी विरोध जता चुकी हैं। कई बार यहां पर कूड़ा लदी गाड़ियां पलट चुकी है और निगम का स्टाफ बाल-बाल बचा है। डिप्टी मेयर ने जेसी सरीन को दी थी चेतावनी

डिप्टी मेयर हाउस हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने पिछले सप्ताह नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन को चेतावनी दी थी कि वरियाणा डंप पर अगर मंगलवार तक सड़क नहीं बनती है तो वह अफसरों पर कार्रवाई करेंगे। अब इस अल्टीमेटम का समय खत्म हुए भी तीन दिन हो गए हैं, लेकिन डंप पर हालात वैसे के वैसे हैं। बरसात के कारण सड़क बनाना मुश्किल ही है, लेकिन डंप पर सड़क पास हुए लंबा समय हो चुका है। मगर काम शुरू नहीं हो रहा। ठेकेदार के लिए डंप साइट पर काम करना मुश्किल हो रहा है। सड़क बनाने से पहले कूड़ा फेंकने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार करना भी चुनौती है। इसे लेकर मेयर, कमिश्नर और हेल्थ कमेटी के चेयरमैन, बीएंडआर ब्रांच के अफसर लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा। वहीं डिप्टी मेयर बंटी का कहना है कि वह तीन दिन से बुखार से पीड़ित हैं। इस वजह से इस बारे में जानकारी नहीं ले पाए हैं। एक-दो दिन में इसका निरीक्षण करेंगे। बाहरी इलाकों में डंप साफ नहीं, बीमारियां रोकने को पाउडर भी नहीं डाल रहे

नगर निगम ने बरसात रुकने के बाद कूड़ा उठाने के काम पर जोर लगाया, लेकिन बाहरी इलाकों के डंप साफ नहीं हो पाए। अगर बरसात जारी रही तो आने वाले दिनों में कूड़ा बीमारियों का कारण बन सकता है। कूड़ा उठाने में अगर देरी हो तो निगम कल्चर पाउडर डालकर कूड़े से उठने वाली बदबू को रोकता है। इससे बीमारियों भी कम फैलती हैं। हालांकि निगम की कल्चर पाउडर डालने की प्रैक्टिस कम हो गई है। नगर निगम के हेल्थ अफसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा का कहना है कि निगम के पास पाउडर मौजूद है, लेकिन यह कूड़े पर तभी फेंका जामा है जब कूड़ा उठाने में देरी हो रही हो। शुक्रवार को कूड़ा पूरी तरह से उठा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी