डीसी ने जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के लिए ब्रांचों का किया दौरा

दफ्तरों के कामकाज को और तेज करने और जीरो पेंडेंसी को यकीनी बनाने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने मंगलवार को डीसी आफिस की अलग-अलग ब्रांचो का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:02 PM (IST)
डीसी ने जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के लिए ब्रांचों का किया दौरा
डीसी ने जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के लिए ब्रांचों का किया दौरा

जागरण संवाददाता, जालंधर : दफ्तरों के कामकाज को और तेज करने और जीरो पेंडेंसी को यकीनी बनाने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने मंगलवार को डीसी आफिस की अलग-अलग ब्रांचो का दौरा किया। अधिकारियों को बकाया मामलों के जल्दी से जल्दी निपटारे को यकीनी बनाने के आदेश दिए। दौरे के दौरान सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षक ब्रांच, एमए ब्रांच और अमला शाखा सहित अलग-अलग शाखाओं की पड़ताल दौरान पेंडेंसी चेक की गई। उन्होंने हर सप्ताह बैठक बुलाकर मामले के जल्दी से जल्दी निपटारे को यकीनी बनाने के आदेश दिए। थोरी ने निरीक्षण के दौरान ब्रांच को आधुनिक बनाने के लिए अधिकारियों को आफिस की साफ-सफाई, जरूरी फर्नीचर की व्यवस्था और संभाल को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि उनकी तरफ से शखाओं की नियमित पड़ताल की गई है, जिससे इनके कामकाज को और तेज किया जा सके और शखाओं के कामकाज में यदि कुछ कमी है तो उसे दूर किया जा सके। उन्होंने दफ्तर के कामकाज में और पारदर्शिता लाने के लिए संजीदा कदम उठाने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी