दाखिले बढ़ाने को लेकर डीईओ प्राइमरी ने शिक्षकों संग की बैठक

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने की मुहिम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी रामपाल सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरचरन सिंह मुलतानी ने स्कूल शिक्षकों के साथ मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:38 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:38 AM (IST)
दाखिले बढ़ाने को लेकर डीईओ प्राइमरी ने शिक्षकों संग की बैठक
दाखिले बढ़ाने को लेकर डीईओ प्राइमरी ने शिक्षकों संग की बैठक

जासं, जालंधर

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने की मुहिम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी रामपाल सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरचरन सिंह मुलतानी ने स्कूल शिक्षकों के साथ मीटिग की। इसमें वे स्कूल शामिल हुए, जिनमें पिछले सालों से कम दाखिले हुए हैं। उन्होंने सभी को दाखिले बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षकों से सरकार की तरफ से दी जाने वाली निश्शुल्क किताबें, वर्दियां, प्रोजेक्टर के जरिये पढ़ाई के बारे में अभिभावकों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने बेहतर सेवाएं देने वाले अध्यापकों के प्रयासों को भी सराहा। समय पर बच्चों तक किताबें पहुंचाने संबंधी भी सभी को जागरूक किया। अंत में उन्होंने सभी से कोविड-19 को लेकर सरकार व सेहत विभाग की गाइडलाइंस का ध्यान रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी