देहात के मुकाबले शहर पर भारी पड़ा डेंगू

बारिश पड़ने के बाद तापमान में भले ही गिरावट आई है लेकिन डंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को डेंगू के 15 नए मामले सामने आए जिससे जिले में मरीजों की कुल संख्या 218 तक पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:10 AM (IST)
देहात के मुकाबले शहर पर भारी पड़ा डेंगू
देहात के मुकाबले शहर पर भारी पड़ा डेंगू

जागरण संवाददाता, जालंधर : बारिश पड़ने के बाद तापमान में भले ही गिरावट आई है लेकिन डंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को डेंगू के 15 नए मामले सामने आए जिससे जिले में मरीजों की कुल संख्या 218 तक पहुंच गई। सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार देहात के मुकाबले शहरियों पर डेंगू ने ज्यादा हमला किया। शहरी आबादी में देहात के मुकाबले दोगुणा से ज्यादा मरीज आए। शहरी इलाकों से कुल 148 व देहात से 70 मामले सामने आए। देहात में सबसे ज्यादा मरीज बड़ापिड इलाके में 20 और शहरी आबादी में सबसे ज्यादा बस्ती दानिशमंदा इलाके से 09 मरीज आए। जिला महामारी अफसर डा. अदित्य पाल सिंह ने कहा कि शहर में घनी आबादी वाले इलाकों में मरीजों की संख्या ज्यादा रिपोर्ट की गई है। घरों की छतों पर पड़े फालतू सामान, गमलों, टायरों व कूलरों में डेंगू का लारवा पाया गया। देहात में जगह खुली होने के साथ-साथ टायर आदि कम होने की वजह से मरीजों की संख्या कम रही। उधर मंगलवार को सिविल अस्पताल की लैब में टेस्ट के बाद 15 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इनमें 10 शहरी व पांच देहात इलाके से संबंधित है.

शहरी आबादी में हाट स्पाट

बस्ती दानिशमंदा 09

भार्गव कैंप : 06

अवतार नगर 06

सोढल नगर 05

शास्त्री नगर 04

बस्ती शेख 03

गोबिद गढ़ मोहल्ला 03

संतोखपुरा 03

गोपाल नगर 02

किशन पुरा 02

----

देहात आबादी में हाट स्पाट

बड़ा पिड 20

करतारपुर 12

जमशेर 09

महितपुर 06

शाहकोट 04

काला बकरा 03

आदमपुर 02

जंडियाला 01

chat bot
आपका साथी