कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के टायर बदलने की मांग

नगर निगम की ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन ने निगम प्रशासन से मांग की कि जिन गाड़ियों के टायर खराब हो गए हैं उन्हें जल्द बदला जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:58 PM (IST)
कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के टायर बदलने की मांग
कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के टायर बदलने की मांग

जांस, जालंधर : नगर निगम की ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन ने निगम प्रशासन से मांग की कि जिन गाड़ियों के टायर खराब हो गए हैं उन्हें जल्द बदला जाए। प्रधान देवानंद थापर, उप प्रधान शम्मी लूथर ने कहा कि पिछली बार जब सभी गाड़ियों के टायर बदलवाने की मांग की थी तो निगम प्रशासन ने कई गाड़ियों के टायर बदलवा दिए हैं लेकिन अभी भी कूड़ा उठाने वाली कई गाड़ियों की हालत खराब है और इन गाड़ियों से काम करना मुश्किल हो रहा है। देवानंद थापर ने कहा कि इन गाड़ियों के टायर जल्द बदल दिए जाएं क्योंकि इससे ड्राइवर और टेक्निकल स्टाफ के लिए खतरा बना हुआ है। डंप पर दलदल होने से गाड़ियां लगातार स्लिप करती हैं और कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी