दो नए फोकल प्वाइंट मिलें, प्रोफेशनल टैक्स खत्म हो

कारोबार व व्यापार क्षेत्र को आ रही मुश्किलों को लेकर वीरवार सुबह कारोबारियों का एक शिष्टमंडल व्यापारी नेता रविद्र धीर नरेंद्र सिंह सग्गू व बलजीत सिंह आहलूवालिया के नेतृत्व में सांसद चौधरी संतोख सिंह से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:46 PM (IST)
दो नए फोकल प्वाइंट मिलें, प्रोफेशनल टैक्स खत्म हो
दो नए फोकल प्वाइंट मिलें, प्रोफेशनल टैक्स खत्म हो

जागरण संवाददाता, जालंधर : कारोबार व व्यापार क्षेत्र को आ रही मुश्किलों को लेकर वीरवार सुबह कारोबारियों का एक शिष्टमंडल व्यापारी नेता रविद्र धीर, नरेंद्र सिंह सग्गू व बलजीत सिंह आहलूवालिया के नेतृत्व में सांसद चौधरी संतोख सिंह से मिला। इस दौरान उनके साथ पीएसआईडीसी के सदस्य भूपिदर सिंह जौली भी मौजूद थे।

कारोबारियों ने समस्याएं सांसद चौधरी को बताते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की। वैट असेसमेंट के लिए वन टाइम सैटेलमेंट स्कीम शीघ्र घोषित करने, फोकल प्वाइंट के एनहांसमेंट के मसले के शीघ्र हल करने व महानगर में दो नए फोकल प्वाइंट की मांग के साथ-साथ प्रोफेशनल टैक्स खत्म करने की मांग भी की। ओटीएस में पांच लाख तक बनते टैक्स वालों को 10 फीसद वाली राहत की मांग के साथ-साथ, एक करोड़ इंटर स्टेट सेल वाले कारोबारियों को पूर्ण राहत की मांग भी की गई। शिष्टमंडल में विजय धीर, अमित सहगल, तेजिदर सिंह भसीन, राकेश गुप्ता, विपिन प्रिजा, राजीव मित्तल, प्रवीण आनंद, विकास जैन, प्रेम उप्पल, श्यामसुंदर महाजन, जगजीत सिंह, संदीप गांधी, अनिल साहनी, नितिन कपूर, गुरमीत सिंह, राजेंद्र चतरथ, राजीव गुप्ता व सरदार सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी