नाइट क‌र्फ्यू के बीच कैसे अदा करेंगे रात की नमाज, डीसी को दिया ज्ञापन

14 अप्रैल से शुरू होने जा रहे पवित्र रमजान माह में नाइट क‌र्फ्यू के बीच रात की नमाज अदा करना मुश्किल होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:36 PM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू के बीच कैसे अदा करेंगे रात की नमाज, डीसी को दिया ज्ञापन
नाइट क‌र्फ्यू के बीच कैसे अदा करेंगे रात की नमाज, डीसी को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जालंधर : 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहे पवित्र रमजान माह में नाइट क‌र्फ्यू के बीच रात की नमाज अदा करना मुश्किल होगा। उसे लेकर मुस्लिम भाइचारे ने डीसी घनश्याम थोरी को मांगपत्र देकर इसमें राहत देने की मांग की है। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर हसन सलमानी ने डीसी को बताया कि तरावीह की नमाज रात 10 बजे पढ़ी जाती है। इसके बाद ही रोजा को संपन्न माना जाता है लेकिन, नाइट क‌र्फ्यू के कारण नमाज अदा करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी लाकडाउन के चलते मुस्लिम भाइचारे के लोग विधिवत नमाज अदा नहीं कर पाए थे। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करने का विश्वास देते हुए डीसी से उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान की मांग की। इस मौके उनके साथ हाजी आबिद हसन सलमानी, मोहम्मद अकबर अली, मोहम्मद नसीम अहमद व मोहम्मद जमाल अंसारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी