फोटोग्राफरों की मांग, दुकानें खोलने की मिले अनुमति

शहर के प्रोफेशनल फोटोग्राफरों ने सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें खोलने की मांग को लेकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 03:07 AM (IST)
फोटोग्राफरों की मांग, दुकानें खोलने की मिले अनुमति
फोटोग्राफरों की मांग, दुकानें खोलने की मिले अनुमति

जागरण संवाददाता, जालंधर

शहर के प्रोफेशनल फोटोग्राफरों ने सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें खोलने की इजाजत देने की मांग की है। इस संबंध में जालंधर फोटोग्राफर क्लब की तरफ से संस्था के प्रधान सुखविदर नंदरा की अध्यक्षता में एडीसी जसबीर सिंह को मांगपत्र दिया गया। इस दौरान नंदरा ने कहा कि लाकडाउन के चलते कारोबार पूरी तरह से बंद हो चुका है। इससे कारोबार से जुड़े लोगों को घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। संस्था के सभी सदस्य सरकारी नियमों का पालन करते हुए दुकानें खोलने को तैयार हैं। इस मौके पर उनके साथ अशोक नागपाल, बृज अरोड़ा, बलवीर सिंह, अरविदर पाल सिंह चावला, संदीप तनेजा, सुरजीत सिंह, पवन कुमार, जगदीश कुमार, राजीव लूथरा, गुरमीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी