भोआ के विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

जिला भाजपा उपाध्यक्ष और एक नूर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर ने भोआ के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:01 PM (IST)
भोआ के विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
भोआ के विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, जालंधर

जिला भाजपा उपाध्यक्ष और एक नूर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर ने पठानकोट के नजदीकी विधानसभा क्षेत्र भोआ के कांग्रेस विधायक जोगिदर पाल पर एक युवक से मारपीट के आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दे को लेकर युवक द्वारा किए गए सवालों पर विधायक भड़क गए और उसकी पुलिस मुलाजिमों की मदद से पिटाई कर दी। खुल्लर ने कहा कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक न तो विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है और न ही इस घटनाक्रम में सहयोग देने वाले पुलिस मुलाजिमों पर ही कोई कार्रवाई हुई है। मामले को लेकर डीजीपी पंजाब, गृहमंत्री व एससी/एसटी आयोग के चेयरमैन विजय सांपला के साथ-साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त विधायक के खिलाफ जल्द कार्रवाई न की गई तो वह संघर्ष करने को विवश होंगे।

chat bot
आपका साथी