शहर के अस्पतालों में 50 फीसद बढ़ाएंगे बेड की क्षमता : डीसी

कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर डीसी घनश्याम थोरी ने शहरवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:12 PM (IST)
शहर के अस्पतालों में 50 फीसद 
बढ़ाएंगे बेड की क्षमता : डीसी
शहर के अस्पतालों में 50 फीसद बढ़ाएंगे बेड की क्षमता : डीसी

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर डीसी घनश्याम थोरी ने शहरवासियों से अपील की है। इस दौरान उनके साथ शहर के दो नामी डाक्टर भी मौजूद थे। डीसी ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं, इसलिए शहर के अस्पतालों में 50 फीसद बेड की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को खुद में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो वे तुरंत अपना टेस्ट करवाएं। कोरोना मरीज आक्सी मीटर खरीद सकता है तो खरीद लें। अगर नहीं खरीद सकता तो एसडीएम के कार्यालय में पहुंचकर आइसोलेशन किट ले सकता है।

इस दौरान पटेल अस्पताल के डा. स्वप्न सूद ने कहा कि कोविड का पहला पड़ाव खत्म हो चुका है। दूसरा पड़ाव आना तय है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि मास्क जरूर पहनें, हाथों को बार बार धोते रहें। जिम कर रहे हैं तो हाथों को सैनिटाइज करें। कोई जिम इक्वमेंट उठा रहे हैं तो उसे सैनिटाइज करें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करे। वहीं, ग्लोबल मिशन अस्पताल के डा. रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है। अगर एक मरीज कोरोना संक्रमित हो गया है तो वह दोबारा भी हो सकता है। सर्दी में कोरोना अधिक फैल सकता है इसलिए जरूरी है कि मास्क पहनें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

chat bot
आपका साथी