डीसी ने फिल्लौर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा

फिल्लौर में 28.59 करोड़ रुपये के जारी विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:40 PM (IST)
डीसी ने फिल्लौर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा
डीसी ने फिल्लौर में चल रहे विकास कार्यो का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, जालंधर : फिल्लौर में 28.59 करोड़ रुपये के जारी विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए डीसी घनश्याम थोरी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी स्कीमों को तत्काल लागू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्टों के पूरे होने के बाद लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। डीसी बोले कि विकास कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम फिल्लौर डा. विनीत कुमार को लंबित कार्य तेजी के साथ पूरे करने के लिए निगरानी करने के निर्देश दिए। डीसी ने माडल गांव संघे खालसा को माडल के रूप में विकसित करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस गांव की पंचायत बाकियों के लिए मिसाल बनी है। उन्होंने पंचायत को विकास कार्यों के लिए एक लाख रुपये का चेक भी जारी किया। इसके उपरांत डीसी ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का भी दौरा किया व वहां की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी