मुलाजिमों का आरोप-सरकार ने महज औपचारिकता पूरी की, जारी रहेगा संघर्ष

डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन का सरकार के प्रति रोष कम नहीं हो रहा है। पिछले माह से जारी संघर्ष को यूनियन ने आगे भी जारी रखने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:33 PM (IST)
मुलाजिमों का आरोप-सरकार ने महज औपचारिकता पूरी की, जारी रहेगा संघर्ष
मुलाजिमों का आरोप-सरकार ने महज औपचारिकता पूरी की, जारी रहेगा संघर्ष

जागरण संवाददाता, जालंधर : डीसी आफिस मुलाजिम यूनियन का सरकार के प्रति रोष कम नहीं हो रहा है। पिछले माह से जारी संघर्ष को यूनियन ने आगे भी जारी रखने का एलान किया है। इस संबंध में वीरवार को यूनियन की राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक हुई। उसमें पंजाब सरकार द्वारा मांगे मानने को लेकर की गई घोषणा को महज औपचारिकता बताते हुए संघर्ष को जारी रखने पर सहमति बनी। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह विर्क ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से दी गई मंजूरी संतोषजनक नहीं है। इसके बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गई तो संघर्ष तेज करने को विवश होंगे। जो मांग सरकार ने मानी है उसका प्रस्ताव भी रद कर दिया गया। 18 जून को भूख हड़ताल व शाम को रोष रैली निकाली जाएगी। 21 जून को भी भूख हड़ताल व रैलियां निकाली जाएगी। 23 जून को लुधियाना में राज्य स्तरीय कन्वेंशन, 22 जून को डीसी आफिस में कामकाज का बायकाट व 23 से 27 जून तक कलमछोड़ हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव जोगिदर कुमार, जिला प्रधान तेजिदर सिंह व शिशव अरोड़ा सहित पदाधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी