Post Matric Scholarship: बेनतीजा रही डीसी और प्रिंसिपल्स की मीटिंग, विद्यार्थी बोले- मरण व्रत पर बैठेंगे

Post Matric Scholarship Issue Jalandhar जालंधर में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को लेकर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के बाद डीसी ने कालेजों के प्रिंसपलों और छात्रों के साथ मीटिंग की। बैठक बेनतीजा रहने के बाद छात्रों ने संघर्ष आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:36 PM (IST)
Post Matric Scholarship: बेनतीजा रही डीसी और प्रिंसिपल्स की मीटिंग, विद्यार्थी बोले- मरण व्रत पर बैठेंगे
जालंधर में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का मामला गर्माया हुआ है। (सांकेतिक फोटो)

जालंधर, जेएनएन। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मामले में सोमवार को विद्यार्थियों के विरोध के बाद मंगलवार को डीसी घनश्याम थोरी ने विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपलों और विद्यार्थियों की संयुक्त मीटिंग बुलाई। हालांकि बैठक के दौरान कोई नतीजा नहीं निकलने पर विद्यार्थियों ने उसका बायकाट कर दिया। विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को मीटिंग करके अगले संघर्ष की रूपरेखा स्पष्ट करने की बात कही है। विद्यार्थी नेता नवदीप का कहना है कि उन्होंने मरण व्रत पर बैठने की घोषणा की है और वे इस पर अडिग हैं। बुधवार की मीटिंग के बाद ही स्थान और समय तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कालेज लगातार विद्यार्थियों का शोषण कर रहे हैं। अब यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन को निरंतर अल्टीमेटम भी दिए गए और संघर्ष भी किया, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकला है। प्रशासन ने आज की मीटिंग में कोई न कोई हल निकालने का आश्वासन दिया था पर कॉलेज प्रिंसिपल कोई बात मानने को तैयार नहीं हैं।

दूसरी तरफ, डीसी की तरफ से अधिकारहीन होने की बातें कही जा रही हैं। अगर डिप्टी कमिश्नर ही उनकी परेशानियों का हल नहीं निकाल सकते हैं तो वे किसे अपना हाल सुनाएं। इसलिए, अब विद्यार्थी अपना संघर्ष आगे बढ़ाएंगे। अपनी मांगों के समाधान के लिए वह हर रास्ता अपनाने के लिए तैयार हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी