डीसी ने किया डेंटल इंप्लांट सेंटर का उद्घघाटन, बोले- स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सुरक्षा जरूरी

सेंटर के डायरेक्टर डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि मरीजों के दांतों की बीमारियों का इलाज करने के लिए बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 03:08 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 03:08 PM (IST)
डीसी ने किया डेंटल इंप्लांट सेंटर का उद्घघाटन, बोले- स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सुरक्षा जरूरी
डीसी ने किया डेंटल इंप्लांट सेंटर का उद्घघाटन, बोले- स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सुरक्षा जरूरी

जालंधर, जेएनएन। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता जरूरी है। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सुरक्षा अहम है। ये बातें डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने मॉडल टाउन स्थित सुजान सिंह डेंटल इंप्लांट सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक ने दांतों की बीमारियों के इलाज को आसान बना दिया। इस मौके पर सेंटर के डायरेक्टर डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि मरीजों के दांतों की बीमारियों का इलाज करने के लिए बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

बच्चों के दांतों की बीमारियां के इलाज की खास व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फिक्स दांत भी आधुनिक तकनीक से लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, जिला दंत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतिंदर कौर पवार, डॉ. जीवन ज्योत कौर, डॉ. बीएस जौहल, डा. एचएस गोइंदी, पंकज मेहता, रमन दत्ता, जीएल गोयल, वीणा सेठी, सिमरजीत सिंह तथा रघुबीर सिंह व अन्य गण्यमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी