डीसी ने कोविड-19 में बढि़या सेवाएं देने पर किया सम्मानित

जिले में कोविड -19 प्रबंधन में तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले 35 अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:33 PM (IST)
डीसी ने कोविड-19 में बढि़या सेवाएं देने पर किया सम्मानित
डीसी ने कोविड-19 में बढि़या सेवाएं देने पर किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की ओर से मंगलवार को जिले में कोविड -19 प्रबंधन में तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले कोविड -19 टेस्टिग लेबोरेटरी, नार्दर्न रीजनल डिसीज डायगनोस्टिक लेबोरेटरी (एनआरडीडीएल) जालंधर के 35 अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान किया गया। गौरतलब है कि इन लोगों ने महामारी के दौर दौरान निर्विघ्न और समय पर कोविड-19 टेस्टिग को यकीनी बनाने में तनदेही और संजीदगी के साथ ड्यूटी निभाई गई।

डिप्टी कमिश्नर की तरफ से सम्मानित किए लोगों में डा. परविंदर कौर, डा. मुकेश कुमार (सीनियर वेटरनरी अधिकारी ), डा. चरनजीत सारंगल, डा. गगनदीप बागड़, डा. दीपक भाटिया, डा. दिवेंदर कुमार गुप्ता, डा. गौरव शर्मा, डा. अमनदीप (वेटरनरी अफसर), हरभजन सिंह सीनियर असिस्टेंट, हरशपीद क्लर्क, विजय, हरमन कोर, दानिश बैस, प्रभजोत कोर बल्ल (रिर्सच असिस्टेंट), मनिंदर कौर, निशा नाहर, तमन्ना, प्रिया, सिमरनजीत सिंह, देवांशू (लेबोरेटरी टेक्नीशियन) गगनदीप कौर, हरप्रीत कौर, नवदीप सिंह, हरप्रीत कौर, नेहा, भारती, नीरज सहोता, दीक्षा लेख, बलजीत कौर (डाटा एंट्री आपरेटर) सुरिंदर कुमार, गुरप्रीत कौर, रमा नाहर, शमिंदर कुमार (लेबोरेटरी अटेंडेंट) और शिवानी और शुभम सफाई कर्मचारी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी