सरकारी स्कीमों का लाभ पहुंचाने को क्लस्टर स्कीम लागू

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 10:35 AM (IST)
सरकारी स्कीमों का लाभ पहुंचाने को क्लस्टर स्कीम लागू
सरकारी स्कीमों का लाभ पहुंचाने को क्लस्टर स्कीम लागू
जागरण संवाददाता, जालंधर : केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत पूरे जिले को क्लस्टर सिस्टम में बांटने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने निर्देश दिए हैं कि हर पांच या छह गांव पर एक क्लस्टर बनाया जाए। जिले के कुल 900 गांवों पर लगभग 150 क्लस्टर बनाए जाने हैं। डीसी ने बताया कि इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के दो बड़े लाभ होंगे। एक तो ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरे पड़े विकास कार्यो में तेजी आएगी, क्योंकि मनरेगा योजना के लाभ से वंचित लोगों को भी इस योजना में लाभ देकर उनके गांव में छप्पड़ आदि के काम कराए जा सकते हैं। डीसी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के सभी विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, कॉ आपरेटिव, एम्पलॉयमेंट जनरेशन एवं अन्य विभाग के अधिकारी क्लस्टर कैंप में उपस्थित सुनिश्चित बनाएं। इन्हें मिलेगा लाभ -कर्ज से खुदकशी करने वाले किसान के परिवार। -वह परिवार, जिसके कमाई वाले सदस्य की मौत हो गई है। -ऐसे सैनिक के परिवार, जो उसकी शहादत के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। -जिनके बच्चे स्कूल नहीं जाते। -स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार। -बेघर वाले परिवार। -नशा पीड़ित व्यक्ति। -प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार। -18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के बेरोजगार -अनाथ, थर्ड जेंडर व भिखारी। -घर से निकाले मां-बाप। -तेजाब पीड़ित।
chat bot
आपका साथी