दयानंद स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने पाए 90 फीसद से अधिक अंक

सीबीएसई द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में दयानंद माडल स्कूल माडल टाउन के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। स्कूल के 67 विद्यार्थियों में से 9 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:25 PM (IST)
दयानंद स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने पाए 90 फीसद से अधिक अंक
दयानंद स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने पाए 90 फीसद से अधिक अंक

जागरण संवाददाता, जालंधर : सीबीएसई द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में दयानंद माडल स्कूल माडल टाउन के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। स्कूल के 67 विद्यार्थियों में से 9 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक प्राप्त किए।

वाणी ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, कृतिका मल्होत्रा ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा, मन्नत महाजन व देवांश ने 94.6 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्णिमा ने 93.4 फीसद , श्रेया जैरथ ने 93.2 फीसद,ध्वनि ने 92 फीसद, प्रथम भगत ने 91.8 फीसद, समृद्धि भरद्वाज ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रिसिपल विनोद कुमार ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी