दयानंद आयुर्वेदिक कालेज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

शनिवार को दयानंद माडल स्कूल माडल टाउन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:42 PM (IST)
दयानंद आयुर्वेदिक कालेज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
दयानंद आयुर्वेदिक कालेज ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

जागरण संवाददाता, जालंधर : दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की ओर से शनिवार को दयानंद माडल स्कूल, माडल टाउन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में डा. दीपक वर्मा ने विद्यार्थियों और स्टाफ को जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी दी। आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की ओर से आयुष विभाग और गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी की ओर से भारत के आजादी के 75 वर्षों की वर्षगांठ पर मनाया जा रहा है। दयानंद माडल स्कूल के प्रिसिपल विनोद कुमार ने दयानंद आयुर्वेदिक कालेज की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कालेज के प्रिसिपल डा. संजीव सूद का भी आभार व्यक्त किया।

डाक्टर संजीव सूद ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता आसपास की जड़ी बूटियों के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकेगी तथा योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से इम्यूनिटी को बढ़ाने का ज्ञान प्राप्त होगा। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि बीमारियां का भी बचाव संभव हो सकेगा। कार्यक्रम के संयोजक डा. गगन ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम साल भर विभिन्न स्कूलों में करवाए जाएंगे। इससे आजादी के अमृत महोत्सव का पूरा लाभ समाज को मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी