डीएवी ने कारपोरेट ग्रुमिग पर कराया वेबिनार

डीएवी कालेज में कारपोरेट ग्रुमिग पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:34 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:34 AM (IST)
डीएवी ने कारपोरेट ग्रुमिग पर कराया वेबिनार
डीएवी ने कारपोरेट ग्रुमिग पर कराया वेबिनार

जासं, जालंधर

डीएवी कालेज में कारपोरेट ग्रुमिग पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वंशिका शर्मा ने कामर्स विभाग की ओर से सेशन की मेजबानी की। रिसोर्सपर्सन अभिषेक सूद और डा. दिशा खन्ना ने विद्यार्थियों को पावर प्वाइंड स्लाइड के जरिये जागरूक किया। विद्यार्थियों की कारपोरेट जगत में प्रवेश करने को लेकर जिज्ञासा को शांत करने के लिए उनके सवालों के जवाब भी दिए। अंत में खुशबू ने सभी का स्वागत किया।

प्रो. मनीष अरोड़ा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को कारपोरेट जगत के लिए उचित कौशल के साथ खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। वेबिनार में कामर्स फोरम की अध्यक्ष प्रो. हिना अरोड़ा, प्रो. अमित जैन, प्रो. राजीव पुरी, प्रो. मानव अग्रवाल, प्रो. कोमल सोनी, प्रो. कोमल नारंग, प्रो. रश्मि आनंद, प्रो. रुचिका, प्रो. पूजा और प्रो. कणिका चड्ढा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी