डीएवी कॉलेज ने कराई क्रिएटिव माइंड ऑनलाइन प्रतियोगिता

डीएवी कालेज के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग ने क्रिएटिव माइंड आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:05 PM (IST)
डीएवी कॉलेज ने कराई क्रिएटिव माइंड ऑनलाइन प्रतियोगिता
डीएवी कॉलेज ने कराई क्रिएटिव माइंड ऑनलाइन प्रतियोगिता

जासं, जालंधर : डीएवी कॉलेज के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग ने क्रिएटिव माइंड आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें कविता, फोटोग्राफी, ऑडियो एड जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस प्रतियोगिता में न केवल जालंधर बल्कि उत्तर भारत के कई कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटीज ने भाग लिया। इसमें एचएमवी, सीटी इंस्टीट्यूट, डीएवी यूनिवर्सिटी जागरण, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, कुमार मंगलम यूनिवर्सिटी, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी और सिरसा यूनिवर्सिटी आदि ने भाग लिया। ऑडियो एड में डीएवी यूनिवर्सिटी के अनिकेत डडवाल, शीतर जरियाल ने पहला, चितकारा यूनिवर्सिटी से गरिमा गुप्ता ने दूसरा, एचएमवी से सुरभि शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता में चितकारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की दीपशिखा ने पहला, सीटी इंस्टीट्यूट की शोना साहा ने दूसरा, चितकारा की दिया अरोड़ा और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तृप्तजीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। फोटोग्राफी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्या पांडे ने पहला, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी से पर्ल अग्रवाल ने दूसरा, एचएमवी से प्रिया, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा से जीनत ग्रोवर ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल डा. एसके अरोड़ा ने सभी को बधाई दी। पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग की अध्यक्षा प्रो.मीनाक्षी सिद्धू, प्रतियोगिता के कोआर्डिनेटर प्रो. ज्योति वर्धन महाजन ने सभी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी