डीएवी कालेज में पांच दिवसीय आनलाइन समर कैंप का आगाज

केआरएम डीएवी कालेज नकोदर में होम साइंस विभाग ने पांच दिवसीय आनलाइन समर कैंप शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:00 PM (IST)
डीएवी कालेज में पांच दिवसीय आनलाइन समर कैंप का आगाज
डीएवी कालेज में पांच दिवसीय आनलाइन समर कैंप का आगाज

संवाद सहयोगी, नकोदर : केआरएम डीएवी कालेज नकोदर में होम साइंस विभाग ने पांच दिवसीय आनलाइन समर कैंप शुरू किया। इसका आगाज प्रिसिपल डा. अनूप कुमार ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कैंप हर उम्र का व्यक्ति लगा सकता है व इसकी कोई फीस भी नहीं रखी गई। सभी भागीदारों को कैंप की समाप्ति के उपरांत ई सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य नौजवानों, बच्चों, घरेलू महिलाओं व बुजुर्गों को सृजनात्मक कलाओं के बारे में बताना है ताकि वे कोविड काल के दौरान घर बैठे ही अपने हुनर को निखार सकें। कैंप के पहले दिन प्रो. सुप्रिया व प्रो. सीमा कौशल ने आइसक्रीम बनाने की विधि व रैसेपी के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बिना किसी रंग या केमिकल से घरेलू वस्तुओं से आइसक्रीम बनाई जा सकती है। इसके अलावा ब्यूटी एक्सपर्ट मैडम नीतू वर्मा ने नेल आर्ट के बारे में भी जानकारी दी व कहा कि कैसे फैशन इंडस्ट्री में नेल आर्ट की महत्ता लगातार बढ़ रही है। मैडम रीना ने पुराने जीन के कपड़ों से हैंड बैग तैयार करने के आसान व बढि़या तरीके बताए। प्रो. सुप्रिया ने बताया कि कैंप में अन्य कई क्रियाएं जैसे फ्रूट फेशियल, ग्लास पेंटिग, ड्राई केक, समर ड्रिक्स आदि बनाने बारे जानकारी दी जाएगी। कैंप के दौरान प्रो. जसवीर सिंह ने तकनीकी सहायता प्रदान की।

chat bot
आपका साथी