क्रिकेट मैचः दैनिक जागरण का शानदार प्रदर्शन, टीम आॅर्थोनोवा को आठ विकेट से हराया Jalandhar News

आॅर्थोनोवा की टीम निर्धारित 16 ओवर में 74 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को दैनिक जागरण की टीम ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 05:06 PM (IST)
क्रिकेट मैचः दैनिक जागरण का शानदार प्रदर्शन, टीम आॅर्थोनोवा को आठ विकेट से हराया Jalandhar News
क्रिकेट मैचः दैनिक जागरण का शानदार प्रदर्शन, टीम आॅर्थोनोवा को आठ विकेट से हराया Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। रविवार को दैनिक जागरण व आॅर्थोनोवा क्रिकेट टीम के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच इनोसेंट स्कूल, लोहारां के मैदान में खेला गया। आॅर्थोनोवा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आॅर्थोनोवा ने निर्धारित 16 ओवर में 74 रन ही बना पाई। दलीप ने 16 रन, बग्गा ने 11 रन, जतिंदर ने 2 और गौरव और मोनू ने 5-5 रन का योगदान दिया।

दैनिक जागरण की ओर से मनीष शर्मा, अशफाक, मारथी व कमल किशोर ने शानदार गेंदबाजी की। उनके आगे आॅर्थोनोवा की टीम के खिलाड़ी देर तक टिक न सके। मनीष शर्मा ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, कमल किशोर ने 2 ओवर में चार रन देकर एक विकेट, मारथी ने दो ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट, अशफाक ने तीन ओवर में 15 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक जागरण की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। टीम ने मात्र दस ओवरों में दो विकेट खोकर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। कमल किशोर ने 18 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली। बाॅबी ने 21, विनीत ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली। आॅर्थोनोवा की ओर से बब्बू और राजू ने एक-एक विकेट हासिल किया। दैनिक जागरण का अगला मैच डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के साथ 22 दिसंबर को इनोसेंट स्कूल, लोहारां, के खेल मैदान में खेला जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी