Online Fraud: ठगी का आधा पैसा देने का लालच देकर साइबर ठग मंगवा रहे एटीएम कार्ड, पैन व आधार

वायरल हुई एक ऑडियो रिकार्डिंग में ठग कह रहा है कि अगर युवक उसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड का डेटा देता है तो वह ठगी की रकम में से 50 फीसद उसे देगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:45 PM (IST)
Online Fraud: ठगी का आधा पैसा देने का लालच देकर साइबर ठग मंगवा रहे एटीएम कार्ड, पैन व आधार
Online Fraud: ठगी का आधा पैसा देने का लालच देकर साइबर ठग मंगवा रहे एटीएम कार्ड, पैन व आधार

जालंधर [मनीष शर्मा]। ऑनलाइन ठगी करने वालों पर पुलिस ने जल्द नकेल न कसी तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। अब इन ठगों ने आधा कमीशन देने का लालच देकर युवाओं को भी साथ मिलाने की कोशिश शुरू कर दी है। उनसे डेबिट-क्रेडिट कार्ड की फोटो मांगी जा रही है ताकि वो बैंक खाता हैक कर पैसे उड़ा सकें। फेसबुक पर फर्जी पेज बना हवेली रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी के मामले में यह नया तथ्य उजागर हुआ है। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है, जिसमें फ्री थाली का लालच देने वाला ठग तुरंत इस बात के लिए राजी हो गया कि अगर उसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड का डेटा मिल जाता है तो उससे होने वाली ठगी की रकम से वो 50 फीसद पैसा युवक को दे देगा।

पढ़िए युवक और ठग के बीच हुई बातचीत...

शुरुआत में युवक ने ठग से बात की और 200 रुपए की एक थाली के साथ दो थाली फ्री ऑफर के बारे में पूछा। ठग ने कहा कि दस रुपए पहले देने होंगे। जब युवक ने पूछा कि कब से फ्रॉड कर रहे हो तो वो उसने तुरंत कबूल लिया कि कुछ समय हुआ है। इसके बाद युवक ने सीधे सवाल पूछे।

युवकः यह फ्रॉड कब से कर रहे हो।

ठगः अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।

युवकः इसमें कैसे-क्या होता है? क्या हम भी शामिल हो सकते हैं।

ठगः हम नहीं बताएंगे, क्या गारंटी हैं कि आप कौन हो। सॉरी सर, हम नहीं बता सकते।

युवकः चलो ठीक है फिर।

ठगः क्या गारंटी है, कि आप कौन है।

युवकः मेरे पास भी डाटा है।

ठगः बताओ, क्या डाटा है, आपको 50 प्रतिशत देंगे। डेबिट-क्रेडिट कार्ड मुझे व्हाट्सएप कर दो। तुरंत भेजिए।

युवकः उसमें क्या-क्या चाहिए।

ठगः कार्ड के दोनों साइड की फोटो वॉट्सएप कर दो, डेट व सीवीवी कोड भी हो। जिसका कार्ड है, वो कभी मोबाइल लेकर आता है आपके पास?

युवकः नहीं, वो तो नहीं है।

ठगः ठीक है, आप उसका मोबाइल लेना, उसमें एक एप लोड कराएंगे, उसमें हम अपना नंबर डाल देंगे, बाकी हम देख लेंगे।

युवकः मेरे पास नंबर होगा, मोबाइल नहीं है। हमारी कंसल्टेंसी फर्म है, लोग आते रहते हैं फार्म भरने।

ठगः कल अगर कोई आपके पास आएगा तो उसका मोबाइल लेकर मुझे फोन करना।

युवकः लेकिन ओटीपी हमारे पास कैसे आएगा?

ठगः आपके पास किसी का पैन कार्ड व आधार कार्ड भी है तो हमें सेंड करिए।

(हालांकि अंत में युवक ने कोई दस्तावेज आगे नहीं भेजा।)

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी